गोरखपुर (ब्यूरो).नए भवन का निर्माण 9.37 करोड़ रुपए से लगभग आठ माह पहले ही करा दिया गया था। लेकिन वहां भर्ती नहीं हो रही थी। सोमवार को पुराने भवन में प्रसूताओं की संख्या बढ़ गई। इसलिए आनन-फानन में नए भवन का एक कक्ष खोल दिया गया। इस भवन में 40 बेड हैं, इसमें 20 बेड आइसीयू के हैं। प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की तैनाती कर नए प्रसव केंद्र को पूरी तरह संचालित किया जाएगा।
मेडिसिन विभाग को मिला 11 नंबर वार्ड
बाल रोग विभाग का 11 नंबर वार्ड मेडिसिन वार्ड को सौंप दिया गया है। वहां भर्ती बच्चों को 12 नंबर एपेडमिक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। प्राचार्य ने बताया कि मेडिसिन के पेशेंट्स की संख्या काफी बढ़ गई है। इस वजह से उस विभाग को बाल रोग विभाग का एक वार्ड दे दिया गया है। उसमें 56 बेड हैं, जिसमें चार वेंटीलेटरयुक्त हैं।