गोरखपुर (ब्यूरो)।जानकारी के अनुसार झुंगिया निवासी बृजेश उर्फ सोनू प्रजापति ने तहरीर देकर बताया है कि उसकी पुश्तैनी जमीन गुलरिहा में है। बगल में माफिया राकेश की भी जमीन है। आरोप है कि राकेश जमीन को कब्जा करना चाहता है। कई बार धमकी और रंगदारी मांग चुका है। 26 मई 2023 को झुंगिया निवासी माफिया राकेश यादव, उसका गुर्गा जंगल छत्रधारी निवासी दिनेश यादव व आकाश उर्फ मंटू आए और निर्माण कार्य रोक दिया। जान से मारने की धमकी दी। राकेश के जेल जाने के बाद बृजेश ने अपनी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया है।

राकेश पर दर्ज है 50 से अधिक केस

आपको बता दे कि माफिया राकेश, ओम प्रकाश पासवान हत्याकांड का भी आरोपी रहा है। उसपर 50 से ज्यादा केस दर्ज है। उसे देवरिया के लिए जिला बदर किया गया था। लेकिन वह गोरखपुर में आता जाता था। पुलिस का शिकंजा कसने पर वह 15 दिन पूर्व पुराने मुकदमे के जमानतदार से जमानत तुड़वा सरेंडर कर जेल चला गया। उसके बाद से उसपर रंगदारी मांगने के कई केस हुए है। पुलिस उसकी मकान की भी जांच करा रही है। 15 जून को कमिश्नरी कोर्ट में सुनवाई के बाद गलत निकलने पर अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलेगा।

सुधीर से पुलिस ने की पूछताछ

सोमवार को माफिया सुधीर सिंह के दो जमानतदार शैलेश और सत्यपाल ने जमानत वापस ले लिया था। सुधीर को कोर्ट ने तलब कर उसकी न्यायिक रिमांड पुलिस को दी थी। जिसके बाद महराजगंज जेल जाकर पुलिस टीम ने पूछताछ की। उधर फरार माफिया विनोद उपाध्याय की तलाश में एसटीएफ और पुलिस लगी हुई है। उसके जमानतदारों की भी सूची बनी है। उसके मकान की भी जांच चल रही है। उसपर 50 हजार का इनाम है। इस संबंध में एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि माफिया राकेश यादव पर रंगदारी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।