गोरखपुर (ब्यूरो)। वेडिंग इंडस्ट्री भी कारोबार का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुट गई है। इस महीने शादियों की सीजन शुरू हो जाएगा, जो नवंबर से अप्रैल 2022 तक चलेगा। नवंबर से मार्च तक 34 शुभ मुहूर्त हैं। इस दौरान गोरखपुर में 110 से अधिक रॉयल वेडिंग समेत 4832 वेडिंग होंगी। इसके लिए मैरिज हॉल भी चकाचक किए जा रहे हैं।

वेडिंग के लिए हो चुकी है बुकिंग

सरोवर पोर्टिको के मैनेजर अमिताभ ने बताया, वेडिंग सीजन के लिए बुकिंग जारी है। हमारे यहां 35 से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं और अप्रैल तक के लिए और भी बुकिंग होने की संभावना है। गोरखपुर के लोग अभी से ही इसके लिए अग्रिम बुकिंग भी कराने लगे हैं। वहीं, शुभकामना मैरेज हॉल के ऑनर रणविजय सिंह ने बताया, बुकिंग जारी है। हमारे यहां पिछले साल कोरोना की वजह से कई शादियां टल गई थीं। अब वही लोग इस सीजन में बुकिंग करा रहे हैं। शादी ब्याह को लेकर टेंट, लाइट, कैटरिंग, भाड़े के वाहन और विवाह भवन एवं धर्मशालाओं की बुकिंग जोरों पर चल रही है।

बैंड बाजा और बारात की तैयारियां जोरों पर

श्री श्याम बैंड के ऑनर सुधीर जायसवाल ने बताया, कोविड के चलते लोगों में डर अधिक हो गया था। अब धीरे-धीरे लोगों की खुशियां लौटने लगी हैं। यह लोगों के लिए अच्छा है। बाजार में रौनक लौटने लगी है। गोरखपुर और आसपास के लोग बैंड बाजा बुक कराने आ रहे हैं। लोगों को रोजगार भी मिलेगा। दूसरी तरफ फूल-माला और इवेंट प्लानर के पास लोगों की भीड़ और बुकिंग होने लगी है।

होटल व मैरिज हॉल बिजनेस को मिली संजीवनी

2020-2021 कोरोना के साये में रहा। शादियों में परिवार वाले भी नहीं जा पाए थे। होटल कारोबारियों के अनुसार वेडिंग सीजन के लिए मिली बुकिंग से होटल और मैरिज हॉल बिजनेस को संजीवनी मिल गई है। यह बहुत अच्छा संकेत है.

वेडिंग इंडस्ट्रीज में 30 परसेंट की ग्रोथ

30 परसेंट ज्वेलरी

15 परसेंट कैटरिंग

25 परसेंट टेंट और गार्डन

05 परसेंट कपड़ा उद्योग

30 परसेंट पार्लर, फोटोग्राफी और अन्य

20 परसेंट वेडिंग इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों का फायदा

(नोट: यह एक सिटी के एक एक्सपर्ट का अनुमान है.)

14 को देवोत्थान एकादशी का अबूझ मुहूर्त

नवंबर और दिसम्बर में 15 विवाह मुहूर्त हैं। पं। शरद चंद मिश्र के अनुसार 14 नवंबर को देवोत्थान एकादशी से विवाह के लिए मुहूर्त आरंभ हो जाएंगे। च्योतिष विज्ञान में चार महीने के चतुर्मास के पश्चात देवोत्थान एकादशी को देवों का जागरण होता है और सभी शुभ कार्य विवाह, गृह प्रवेश एवं नींव पूजन शुरू हो जाते हैं। वृश्चिक की संक्रांति वैवाहिक मुहूर्त के लिए बहुत शुभ मानी गई है, जो 16 नवंबर को एक बजकर 3 मिनट पर लगेगी। हालांकि, 14 नवंबर कोई शास्त्रीय मुहूर्त नहीं है, लेकिन देवोत्थान एकादशी का अबूझ मुहूर्त का विशेष महत्व है और यह बड़ा वैवाहिक मुहूर्त होता है।

नवंबर: 14, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 नवंबर को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है।

दिसंबर: 1, 2, 7, 8, 9, 11, 12 और 13 दिसंबर को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। 15 दिसंबर से 13 जनवरी तक सूर्य धनु राशि में रहेंगे।

खरमास अथवा मलमास के बार योग

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब सूर्य धनु राशि में आते हैं तो खरमास अथवा मलमास के योग बनते हैं। खरमास में विवाह सहित सभी शुभ नहीं होते। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पश्चात फिर से वैवाहिक मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। जनवरी 2022 में 20, 22, 23, 27, 29 और 30 जनवरी को शुभ मुहूर्त रहेगा। फरवरी 2022 में 4, 5, 6, 7, 10, 18, 19 एवं 20 फरवरी को शुभ मुहूर्त रहेगा। ऐसे में इस साल नवंबर से फरवरी 2022 तक कुल 29 शुभ विवाह मुहूर्त मिलेंगे। 23 फरवरी से गुरु अस्त हो जाएंगे। इसके बाद 14 अप्रैल के बाद फिर से वैवाहिक मुहुर्त आरंभ होंगे

फैक्ट फीगर

372 मैरेज हाल हैं सिटी में

15 मुहूर्त हैं नवंबर और दिसंबर में

14 मुहूर्त हैं जनवरी और फरवरी में

सराफा मार्केट ने धनतेरस में 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था.इस वेडिंग सीजन में और भी अधिक कारोबार का अनुमान है।

पंकज गोयल, अध्यक्ष, सराफा मंडल गोरखपुर

कोविड के बाद बाजार में रौनक है। वेडिंग सीजन शुरू हो गया है। करवा चौथ, धनतेरस, छठ में कपड़ा मार्केट में तेजी आई है। वेडिंग सीजन से कपड़ा व्यापारियों को और भी उम्मीद है।

राजेश नेभानी, अध्यक्ष चेंबर ऑफ टेक्सटाइल

कोविड के चलते लोगों में भय अधिक हो गया था। अब धीरे-धीरे लोगों की खुशियां लौटने लगी हैं। यह सभी के लिए अच्छा है। बाजार में रौनक लौटने लगी है।

सुधीर जायसवाल, ऑनर श्रीश्याम बैंड

बाजार में रौनक है। यह शुभ संकेत है। हमारे यहां कई लोगों ने पिछले साल शादी कोविड के चलते टाल दी थीं। अब वही लोग इस सीजन में बुकिंग करा रहे हैं।

रणविजय सिंह, शुभकामना मैरिज हॉल