मार्केट में अवेलबल हैं इस तरह के गाने

रिपोर्टर ने जब बॉलीवुड के हिट सांग्स का भोजपुरी वर्जन सुना तो इसके प्रति इंटरेस्ट बढ़ता चला गया। तह तक जाने पर मालूम हुआ कि मार्केट में ऐसे गानों की भरमार है जिनमें ओरिजनल धुन पर भोजपुरी के बोल डब हैं।

फिल्म डर्टी पिक्चर सांग : 'ऊ लाला ऊ लाला तू हऊ हमरा फैंटसी, चुटकी जो चोरी से कटल हमके.हम हो गईली जवां'

फिल्म पार्टनर सांग: 'दिल धड़क बा ई मोहब्बत रहत जा बेहिसाब तू'

फिल्म आशिकी टू सांग: 'हम तोहरे बिन अब रह न सकिले तोहरे बिना का वजूद हमार अब तू ही हऊ जिंदगी'

फिल्म रेडी, सांग - 'इशक के नाम पर सब करत रास लीला बा, हम करीं त साला करैक्टर ढीला बा'

कॉपीराइट एक्ट का है खुला उल्लंघन

गानों की धुन चुराकर उसमें बोल ठूंसना कॉपीराइट एक्ट का खुला उल्लघंन है। भोजीवुड के लोग पैसे कमाने के फेर में इस राइट पर आरी चला रहे हैं। इसका मामला सामने आने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए गीतकार, संगीतकार, निर्देशक और प्रोड्यूसर्स के एसोसिएशन बनाए गए हैं जहां पर ऐसे कंप्लेंट की शिकायत कराई जा सकती है। बॉलीवुड से जुड़े लोग बताते हैं कि किसी भी रचना का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। इससे कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का खतरा नहीं होता है।

क्या है कॉपीराइट एक्ट

कॉपीराइट एक ऐसा अधिकार है जो कानून उन लोगों को देता है जो साहित्य, थिएटर, संगीत या कला की किसी विधा से जुड़े हैं। इसमें फिल्मों और एलबम के गीत संगीत भी आते हैं। इसमें यदि कोई किसी की फिल्म या एलबम के गाने को बिना उसके रचनाकार या मालिक की इजाजत के किसी भी रूप में प्रयोग करता है तो यह कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन माना जाएगा।

अगर इसके लिए सेंसर से अनुमति नहीं ली गई है तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। कॉपीराइट एक्ट के तहत पुलिस में केस दर्ज कराया जा सकता है।

महेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त, मनोरंजन कर

कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का कोई मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है। यदि किसी ने कोई शिकायत की तो पुलिस केस दर्ज करके कार्रवाई करेगी।

परेश पांडेय, एसपी सिटी