गोरखपुर (ब्यूरो)।यह हाल तब है जब पॉवर कॉरपोरेशन से व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए करीब 1.28 करोड़ रुपए से अधिक बजट मिला हुआ है। जिम्मेदार दावा कर रहे हैं कि ज्यादातर काम पूरे कर लिए गए हैं, लेकिन जो हकीकत है, उसकी पोल मौसम के हल्के से बदलाव ने खोल दी है। स्टोर से केबल न मिलने की वजह से कैंट और आजाद नगर इलाके में अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम ठप पड़ा हुआ है, वहीं लगातार मेनटेनेंस के नाम पर हो रही कटौती के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल सकी है।

अप्रैल से पहले होना था काम

कंज्यूमर्स को बेहतर सप्लाई देने के लिए बिजली निगम की चुनौती से कम नहीं है। विद्युत वितरण निगम का यह मानना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह से गर्मी का सीजन शुरू हो जाता है। इससे पहले निगम ढांचागत व संसाधनों को दुरुस्त कराने पर काम करता है। इसमें बिजली क्षतिग्रस्त पोल को बदलने, नई बिजली लाइन खींचने, ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत और ट्रांसफॉर्मर के क्षमता बढ़ाने के साथ पुरानी लाइनों के मरम्मत जैसे काम शामिल हैं। मगर हैरानी की बात यह है कि अप्रैल भी बीत चुका है, लेकिन मेनटेनेंस वर्क अब भी जारी है और लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी कंज्यूमर्स बिजली के लिए रो रहे हैं।

कई जगह काम अधूरे

गर्मी में गोरखपुराइट््स को राहत दिलाने के लिए बिजली निगम ने कार्यदायी संस्था को काम सौंपा। कई इलाकों में काम भी शुरू हुए और ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि और जर्जर तार को बदला गया। मगर सिटी के रिनांउड एरिया में गिने जाने वाले कैंट और आजाद नगर एरिया में बिछाया जाना वाला अंडरग्राउंड केबल स्टोर से मिल ही नहीं सका। इसकी वजह से यह काम अब तक पेंडिंग पड़ा हुआ है। वहीं हेचरी और झरना टोला में भी ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि का काम अटका पड़ा हुआ है। कैंट और आजाद नगर एरिया में 1300 मीटर अंडरग्राउंड केबल बिछाई जानी थी, जिसकी डेडलाइन 30 अप्रैल थी। वहीं कसाई बाड़ा और डोमखाना मोहल्ले में पोल और बिजली का तार बदलने का भी लोगों को इंतजार है।

इन इलाके में पूरा हुआ काम

न्यू कॉलोनी गायघाट, अलहदादपुर, ललितापुरम, पक्कीबाग, हुमायूंपुर, आदर्शनगर, आवास विकास, भगवानपुर, चित्रगुप्तपुरम, घोसीपुरवा आदि एरिया में ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि की गई है। वहीं, झरवा टोला, मोहल्ला भरवरियां, बुद्धा फीडर, इंडस्ट्रीयल फीडर, हेचरी फीडर, विकास नगर महावीर कॉलोनी, गोरक्षनगर, मानबेला फीडर से जुड़े इलाके में बिजली पोल और कंडेक्टर लगाने का कार्य पूरा हुआ।

सिटी के कई इलाके में लो वोल्टेज और फॉल्ट की प्रॉब्लम बनी रहती है। गर्मी से पहले बिजली मरम्मत कार्य करने की बात की जाती है, लेकिन फिर भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब भी लगातार कटौती जारी है।

सुनील शुक्ला

मोहल्ले में आए दिन फॉल्ट होता रहता है। घंटे-घंटे भर बिजली गुल हो जाती है। शिकायत की जाती है लेकिन उसका समाधान तत्काल नहीं हो पाता है। अब भी मरम्मत काम जारी हैं, लेकिन कंज्यूमर्स को फायदा नहीं मिला।

बृज बिहारी दुबे

शहर के अधिकांश इलाके में ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि, पोल और कंडक्टर बदलने का कार्य किया जा चुका है। कुछ ही इलाके में यह बाकी है। स्टोर से केबल की डिमांड की गई है। जल्द ही केबल बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

- ई। यूसी वर्मा, एसई शहर