गोरखपुर (ब्यूरो)।गीडा के आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में सुबह 5 बजे बिजली हो गई। ऐसे ही, नार्मल, रुस्तमपुर, रानीबाग, नंदानगर, मोहद्दीपुर, विजय चौक, बक्शीपुर, समेत अन्य इलाकों में अलग-अलग वजह से सप्लाई बधित रही।

टूट गया खंभे का ज्वाइंट

सुबह से ही हल्की हल्की बारिश शुरू होने लगी। गीडा इलाके के औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले धुएं और सड़क की धूल से सप्लाई संकट हो गया। हल्की बारिश से पानी पड़ते ही जंपर और खंभे से केबल का ज्वाइंट टूट गया। इसी बीत एक टेंपू की टक्कर से नौसढ़ से लेकर सहजनवां तक तीन जगह बिजली का खंभा और केबल टूट गया। इससे बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसी बीच नार्मल के जगन्नाथपुर इलाके में ट्रांसफॉर्मर से जुड़े थ्री फेज की लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे सुबह से 7 बजे दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई ठप रही।

रुस्तमपुर-बक्शीपुर में फॉल्ट

रुस्तमपुर इलाके में शॉर्ट सर्किट से फॉल्ट हो गया। बारिश के बीच बिजली घर बंद कर सप्लाई सही की गई। इससे रानीबाग इलाके में भी बिजली सप्लाई ठप रही। वहीं, बक्शीपुर खंड के विकास नगर बिजली घर का खेतान फीडर भी सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रहा। इलाके में बिजली का खंभा टेढ़ा हो गया था। बारिश के फॉल्ट ने सप्लाई ठप कर दी। एसई शहर ई। यूसी वर्मा ने बताया कि बिजली घर बंद होने की कही सूचना नहीं थी। हल्की बारिश से कुछ लोकल फॉल्ट से बिजली सप्लाई जरूर प्रभावित थी। जिसे ठीक कर सप्लाई बहाल कर दी गई है।