गोरखपुर (ब्यूरो)।गर्मी का प्रकोप अचानक से बढऩे की वजह से लोग गमछा, स्टॉल, गॉगल्स आदि पहन कर ही घर से निकल रहे हैं। मार्केट में भी टोपी और गॉगल्स की भी डिमांड बढ़ गई हैं।

टूरिस्ट स्पॉट्स पर कम हो गई भीड़

धूप और गर्मी बढऩे के साथ ही सिटी के टूरिस्ट्स स्पॉट्स पर गोरखपुराइट्स की भीड़ कम हो गई है। दोपहर में बहुत कम लोग घर से निकल रहे हैं। नौका विहार, गोरखनाथ मंदिर, रेल म्यूजियम और शॉपिंग मॉल्स में शाम के समय ही लोगों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है।

रेट लिस्ट

गमछा - 60 से 150 रुपए

स्टॉल - 80 से 300 रूपए

गॉगल्स - 70 से 400 रूपए

कैप - 60 से 180 रूपए

गर्मी और धूप को देखते हुए लोग कैप व गॉगल्स को ज्यादा खरीद रहे हंै। गमछा, स्टॉल और धूप से बचाव वाली चीजों की डिमांड काफी ज्यादा है।

प्रवीन कुमार सिन्हा, दुकानदार

दोपहर के समय धूप बहुत तेज हो रही है। जरूरी काम पडऩे पर ही घर से बाहर निकल रही हूं।

संजना अग्रहरी