गोरखपुर (ब्यूरो)।इसको लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया गया है। राहत आयुक्त कार्यालय के परियोजना निदेशक, इमरजेंसी आपरेशन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है कि 20 व 21 जून को चक्रवात के कारण प्रदेश भर में आंधी-तूफान के साथ अधिक वर्षा होने की संभावना है। ऐेसे में बचाव बेहद जरूरी है। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम एफआर-प्रभारी अधिकारी (आपदा) राजेश कुमार सिंह ने सभी को तैयार रहने के लिए कहा है।

जरुरी है बचाव

- संभावित भारी वर्षा के कारण निचले -जमाव क्षेत्रों में न रहें, न भ्रमण करें।

- सोलर पैनल, होर्डिंग्स आदि अन्य संसाधन जो कि मकान के उपरी हिस्से पर स्थापित है, को सुदृढ करें। जिससे कि तेज हवा और वज्रपात के दौरान क्षतिग्रस्त न होने पाए और न किसी को हानि पहुंचे।

- भारी वर्षा एवं तेज हवाओं के दौरान घरों में रहें अपने खिडि़कयों-दरवाजों को बंद रखें और इस दौरान बाहर जाने से बचें।

- सुरक्षित स्थान पर आश्रय लें, तथा पेड़ व बिजली के खंभों आदि के नीचे किसी भी दशा में शरण न लें।

- ऐसे उपकरण-संसाधन जो कि वज्रपात व भारी वर्षा के करंट उत्पन्न कर सकते हैैं, से दूर रहें।

- तेज हवाओं व भारी वर्षा के दौरान रामगढ़ताल, राप्ती, सरूय (घाघरा) आदि नदियों-तालाबों में नौका-स्टीमर संचालन किसी भी दशा में न किया जाए।

- फसलों विशेषक बागवानी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएं।

- अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर दामिनी एप एवं सचेत एप को अनिवार्य रूप से अपलोड करें और समय-समय पर मौसम सबंधी जानकारी-चेतावनी प्राप्त करें।

- स्वयं तथा बच्चों व पशुओं को नदीं-तालाब-पोखरों पर जाने से रोंके।