गोरखपुर (ब्यूरो).दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम् के सहयोग से ऑर्गनाइज होने वाला यह सेमिनार दो सेशन में ऑर्गनाइज होगा। इसमें एक स्टूडेंट को सिर्फ एक सेशन में ही पार्टिसिपेशन का मौका मिलेगा। सीटें लिमिटेड हैं और स्टूडेंट्स की तादाद काफी ज्यादा, इसलिए फस्र्ट कम फस्र्ट रजिस्टर्ड बेसिस पर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस होगी। सीटें भरने के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं मिल सकेगी, इसलिए इस बात का खास ध्यान रखने की जरूरत है कि जो स्टूडेंट टाइमली सेमिनार वेन्यू यानि कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें ही इस सेमिनार में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस दौरान अमृता विश्वविद्यापीठम् की ओर से स्टूडेंट्स को फ्री ऑफ कॉस्ट किट प्रोवाइड की जाएगी।

हाईलाइट्स -

टॉपिक - Shape Your Career With Evolving Technologies“

वेन्यू - दीक्षा भवन, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

डेट - 11 और 12 अक्टूबर (मंगलवार और बुधवार)

फस्र्ट सेशन - सुबह 9 से 11 बजे तक

सेकेंड सेशन - सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट हमेशा ही स्टूडेंट्स के कॅरियर को लेकर सोचता है। कॅरियर पाथवे जैसे सेमिनार ऑर्गनाइज करने से स्टूडेंट्स को कॅरियर सेलेक्शन में मदद मिलती ही है, उनके डाउट्स भी क्लीयर हो जाते हैं। यह एक अच्छी पहल है।

अजय शाही, अध्यक्ष गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन

इस एरा में जब टेक्नोलॉजी पल-पल बदल रही है, कॅरियर सेलेक्ट करने में सिर्फ स्टूडेंट्स ही नहीं, बल्कि पेरेंट्स भी कंफ्यूज रहते हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के कॅरियर पाथवे सेमिनार से स्टूडेंट्स को कॅरियर सेलेक्शन में काफी मदद मिलेगी।

रजनीश सिंह, डायरेक्टर तुलसीदास मेमोरियल कैटेलिस्ट हाईब्रिड स्कूल

फ्यूचर कॅरियर सेलेक्शन के लिए स्टूडेंट्स अक्सर ऐसे लोगों की तलाश करते हैं, जो उनके कॅरियर को सही दिशा दे सकें। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट खुद स्टूडेंट्स के लिए ऐसे ऑप्शन लेकर आ रहा है। यह एक सराहनीय पहल है।

संजय जायसवाल, डायरेक्टर संस्कृति पब्लिक स्कूल

स्टूडेंट्स का कॅरियर उनका फ्यूचर तय करता है। ऐसे में स्टूडेंट्स को बेहतर कॅरियर ऑप्शन बताने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की यह पहल सरानीय है। इससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा और डाउट्स क्लीयर होंगे।

अपनीत गुप्ता, प्रिंसिपल स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

टेक्नोलॉजी के जरिए भविष्य कैसे संवारना है। कॅरियर पाथवे सेमिनार में बच्चों को यह जानने का मौका मिलेगा। छात्रहित से जुड़े इस आयोजन के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बधाई का पात्र है।

सतेेंद्र कुमार, मैनेजर संस्कार इंटमीडिएट इंटर कॉलेज