GORAKHPUR:

पॉवर कॉरपोरेशन की टीम ने सिटी के अलग-अलग एरियाज में चेकिंग अभियान चलाया। डिवीजन सेकेंड बक्शीपुर के कोतवाली और बक्शीपुर एरिया में चेकिंग किया गया। डिवीजन फ‌र्स्ट के सरकारी दफ्तरों में भी चेकिंग अभियान चला। बकाएदारी पर बिजली काटी गई। आने वाले समय में कुछ और सरकार विभागों पर चेकिंग कर कार्रवाई की जाएगी।

एसक्ईएन सेकेंड यदुनाथ राम ने बताया कि इस दौरान 2 कंज्यूमर्स के मीटर में शंट लगा पाया गया। इसके अलावा एक कंज्यूमर बिना मीटर के सीधे कटिया लेकर बिजली चला रहा था। इनके तीनों के खिलाफ कोतवाली थाने में बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया। 38 कंज्यूमर्स के घरों की बिजली बकाएदारी की वजह काट दी गई। इसके अलावा अलग अलग बकाएदार कंज्यूमर से 28.50 लाख रुपये वसूले गए। वहीं, सरकारी विभाग पीडब्यूडी के ट्रांजिट हॉस्टल पर 12 लाख रुपये की बकाएदारी होने पर बिजली काट दी गई। एसडीओ गोलघर ऐश्वर्य सिंह ने बताया कि नार्मल एरिया में चेकिंग चलाया गया। शिक्षा विभाग, बीएसए दफ्तर, वित्त एवं लेखाधिकारी, उपनिदेशक कार्यालय की बिजली जांची गई। इसमें स्वीकृत भार से अधिक बिजली प्रयोग की जा रही थी। बताया कि सभी पर नियमानुसार कार्रवाई के लिए आगे पत्र लिखा गया है।