गोरखपुर (ब्यूरो)।सोमवार को इंटर के स्टूडेंट का पहला पेपर हिंदी सब्जेक्ट से शुरू हो रहा है। इंटर एग्जाम देने के लिए 12 हजार स्टूडेंट रजिस्टर्ड हैं। जिनके लिए गोरखपुर में सीबीएसई ने 27 सेंटर बनाए हैं। जहां पर सोमवार को 10:30 से 1:30 बजे तक हिंदी का एग्जाम होगा।

पांच अप्रैल को समाप्त होगा एग्जाम

15 फरवरी को स्टार्ट होकर 21 मार्च को हाई स्कूल का एग्जाम समाप्त होगा। जबकि इंटर का एग्जाम 15 फरवरी को स्टार्ट होकर 5 अप्रैल को समाप्त होगा। टाइम टेबल जारी होते ही सभी स्कूल अब एग्जाम मोड में आ गए हैं।

सीबीएसई स्कूल- 123

हाईस्कूल में स्टूडेंट- 15000

इंटर में स्टूडेंट- 12000

ये 27 स्कूल बने सेंटर

- आर्मी पब्लिक स्कूल कूड़ाघाट

- सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंड्री स्कूल

- एयरफोर्स स्कूल एएफएस गोरखपुर

- आरएसएम सेकेंड्री स्कूल झारखंडी

- एसडीडीटी इंटर कॉलेज रूद्रपुर खजनी

- जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल गोरखनाथ

- सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल गोरखपुर

- रच मेमोरियल पब्लिक स्कूल रैंपस

- नवल्स नेशनल एकेडमी राप्तीनगर

- सेंट्रल हिंदू स्कूल दिव्यनगर

- गोरखपुर पब्लिक स्कूल रूस्तमपुर

- जेनिथ कान्वेंट स्कूल नंदानगर

- डिवाइन पब्लिक स्कूल बिछिया

- स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज मानीराम

- संस्कृति पब्लिक स्कूल रानीडिहा

- एबीसी पब्लिक स्कूल दिव्यनगर खोराबार

- जेपी एजुकेशन एकेडमी नथमलपुल

- सेंट्रल पब्लिक एकेडमी चौरीचौरा

- लिटिल फ्लावर स्कूल गीडा

- उमाशंकर विद्यापीठ

- राधिका सीनियर सेकेंड्री स्कूल करवल

- सेंट जोसेफ स्कूल बड़हलगंज

- डिवाइन पब्लिक स्कूल घोषिपुरवा

- सरस्वती बालिका विद्यालय सुर्यकुंड

- जवाहर नवोदय विद्यालय गोरखपुर

- केन्द्रीय विद्यालय एएफएस गोरखपुर

- केन्द्रीय विद्यालय नंबर 2 एफसीआई कैंपस

12 वीं के मेन एग्जाम का टाइम टेबल

डेट सब्जेक्ट

20 फरवरी हिंदी

24 फरवरी अंग्रेजी

28 फरवरी केमेस्ट्री

2 मार्च जॉगरफी

6 मार्च फिजिक्स

11 मार्च मैथ्स

13 मार्च फिजिकल एजुकेशन

16 मार्च बायोलॉजी

17 मार्च इकोनॉमिक्स

20 मार्च पॉलिटिकल साइंस

23 मार्च इंफॉरमेेटिक्स प्रैक्टिसेस, कंप्युटर साइंस

25 मार्च बिजनेस स्टडीज

29 मार्च हिस्ट्री

31 मार्च एकाउंटेंसी

1 अप्रैल साइंस

3 अप्रैल समाज शास्त्र

5 अप्रैल मनोविज्ञान

गोरखपुर में 27 सेंटर बनाए गए हैं। सभी सेंटर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। एग्जाम देने वाले स्टूडेंट समय से पहले सेंटर पर पहुंचे। ताकि उन्हें जल्दबाजी का सामना करना ना पड़े। एडमिट कार्ड पर लिखे सारे नियमों को स्टूडेंट अच्छे से पढ़कर उसे फॉलों करे। जिससे सेंटर पर कोई परेशानी ना आए।

अजीत दीक्षित, कोआर्डिनेटर, सीबीएसई