गोरखपुर (ब्यूरो).बढ़ते क्राइम की वजह से ही इंस्पेक्टर, एसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पर भी सख्ती बढ़ गई है। पिछले दिनों में एसएसपी ने कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है, इसके बाद भी बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी बदमाशों पर नकेल नहीं कसी जा सकी है। लगातार एक ही थाने पर जमे पुलिस कर्मियों को इधर से उधर और लापरवाही करने वाले को पुलिस लाइन का रास्ता भी दिखाया गया है। कार्रवाई भी खूब हुई है, लेकिन इसके बाद भी इन कार्रवाईयों का असर बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है।

चेन स्नेचिंग की घटनाएं

केस-1

चाची नमस्ते बोलकर लूट ली चेन

कैंपियरगंज इलाके में 10 अगस्त को एक महिला सुबह-सुबह टहलने निकली थी। उसी समय तीन बाइक सवार बदमाश आए। बदमाशों ने पहले महिला को नमस्ते किया फिर उसके गले से चेन छीनकर फरार हो गए। महिला ने चिल्लाते हुए बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया।

केस-2

महिला का बदमाशों ने छीन लिया पर्स

10 अगस्त को तारामंडल में रहने वाली महिला पति के साथ बाइक से कहीं जा रही थी। गीडा इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने महिला के पास आकर उनका पर्स छीन लिया।

केस-3

बुजुर्ग महिला की छीन ली चेन

मोहद्दीपुर इलाके में चार फाटक रोड पर 19 अगस्त को एक बुजुर्ग महिला की चेन महिलाओं ने लूट ली। ई रिक्शा सवार महिलाओं ने बुजुर्ग महिला की चेन छीन ली। बुजुर्ग महिला ने भी एक चेन महिला चोरनी को पकड़ लिया।

केस-4

खोराबार इलाके में 19 अगस्त को ही एक चेन छीनने की घटना हुई। यहां एक महिला अपने दरवाजे पर सुबह-सुबह झाड़ू लगा रही थी। तभी उस रास्ते गुजर रहे बदमाशों ने महिला की गले से चेन छीन ली और फरार हो गए।

हत्या, अपहरण और गोली भी चली

- 5 अगस्त को सिंघडिय़ा इलाके में एक जिम के पास से ज्वाला निषाद का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद यहां के लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस के एक्टिव होते ही बदमाशों ने सहारा एस्टेट के पास ज्वाला निषाद को छोड़ दिया।

- 6 अगस्त को पीपीगंज में सपा नेता हिस्ट्रीशीटर अखिलेश यादव उर्फ भोला ने 6 अगस्त को थोड़ी ही दूर पर डीएम, एसएसपी और विधायक तहसील में बैठकर फरियाद सुन रहे थे।

- 2 अगस्त की रात चिलुआताल इलाके में एक 11 साल के बच्चे का अपहरण हो गया। सात अगस्त को उस बच्चे की बॉडी एक कुएं से मिली। चिलुआताल के ही एक युवक ने बच्चे के साथ कुकर्म कर उसकी पसलियां तोड़कर हत्या कर दी थी।

- 9 अगस्त को सहजनवां के घघसरा में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

- 11 अगस्त को गोरखनाथ के बनकटा में चार बदमाशों ने एक युवक के घर पर चढ़कर कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी।

- 14 अगस्त को सहजनवां के डुमरी इलाके में धीरज पाण्डेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

- 17 अगस्त बुधवार को डीडीयू हॉस्टल में छात्र गुटों के बीच गोली चली और कमरों में आग भी लगा दी।

- 20 अगस्त को पिपराइच गोपालपुर में कार सवार बदमाशों ने घर घुसकर दंपति को गोली मार दी।

चेन स्नेचिंग से होता भय

रिटायर्ड सीओ शिवपूजन यादव ने कहा, चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं समाज में भय व्याप्त करती हैं। इनको रोकने के लिए सबसे जरूरी है कि स्नेचर को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जाए। खासतौर से स्मैक पीने वाले नशेड़ी युवकों पर भी नजर रखनी चाहिए। स्मैक की चाहत में ये कुछ भी कहीं भी करते हैं।

जो भी घटनाएं हुई हैं, उनका वर्कआउट भी 24 घंटे के अंदर किया गया है। जो भी चेन स्नेचर जेल से छूटकर आ रहे हैं। उनकी निगरानी की जा रही है, वो निकल कर क्या कर रहे हैं, इसकी डिटेल भी जुटाई जा रही है। क्राइम को रोकने के लिए दिन के साथ ही नाइट पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।

- कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी गोरखपुर