गोरखपुर (ब्यूरो)।जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डेली ऐसे कई केस सामने आ रहे हैं। अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया, इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। अब तक 222 केस सामने आ चुके हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग, हर उम्र के लोग इससे पीडि़त हो रहे हैं। ओपीडी वर्तमान में डेढ़ हजार से अधिक तक पहुंच गई है। इनमें शामिल 30 से 40 परसेंट बच्चे डेंगू से ग्रस्त हैं। अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले करीब 350 पेशेंट्स में से 50 परसेंट डेंगू से ग्रस्त होकर गंभीर हालत में पहुंच रहे हैं।

उल्टी-दस्त जैसे लक्षण

ज्यादातर पेशेंट्स में पेट संबंधी प्रॉब्लम मिल रही है। उनमें लिवर में सूजन, संक्रमण, पेट में पानी भरना, तेज पेट दर्द, सांस फुलना, उल्टी-दस्त जैसे लक्षण मिल रहे हैं। इनमें ज्यादातर मरीज 5 से 7 दिन में ठीक हो रहे हैं। लेकिन कुछ गंभीर पेशेंट्स को ठीक होने में 10 से 15 दिन का समय लग रहा है।

वर्तमान में त्योहार का सीजन चल रहा है। ऐसे में खान-पान पर ज्यादा फोकस रहता है। इस बीच अगर बच्चा पेट दर्द की शिकायत करें तो परिजन उसे फूड पॉइजनिंग न मानें। क्योंकि डेंगू बीमारी में पेट संबंधी प्राब्लम बढ़ रही हैं। लगातार ऐसे केस मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में परिजन किसी भी लक्षण की अनदेखी ना करें। तत्काल डॉक्टर्स से परामर्श लें।

डॉ। बीके सुमन, वरिष्ठ सीनियर फिजिशियन जिला अस्पताल