गोरखपुर (ब्यूरो).मोतीलाल सिंह मूल रूप से ग्राम बुढऩपुर, कोयलास आजमगढ़ के रहने वाले थे। वे यहां सिविल लाइन स्थित में रहते थे। गुरुवार को मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी वीना सिंह के साथ नगर पंचायत मुंडेरा बाजार (चौरीचौरा) की चेयरमैन सुनीता गुप्ता की स्कार्पियो गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे। गाड़ी में उनकी पत्नी भी थी। इस दौरान बस्ती के मुंडेरवा थाना के खजौला चौकी के पास एक जानवर उनकी गाड़ी के सामने आ गया। जानवर को बचाने में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।

फरियादियों की शिकायत सुन करते थे निस्तारण

हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसमें सवार मोतीलाल सिंह और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे मोतीलाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को ओएसडी मोतीलाल सिंह का राजघाट पर दस बजे अंतिम संस्कार होगा। मोतीलाल सिंह कैंप कार्यालय में फरियादियों की शिकायत सुन तत्काल निस्तारण करते थे।

एसडीएम भी रह चुके हैं ओएसडी

मोतीलाल सिंह एसडीएम भी रह चुके है। रिटायर होने के बाद से वह सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर स्थित कैम्प कार्यालय के ओएसडी थे। जनता दर्शन में फरियादियों की समस्या का सुनकर निस्तारण आदि की जिम्मेदारी उनके पास थी। उनकी पत्नी विना सिंह का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उनका पैर फ्रेक्चर है।