गोरखपुर (ब्यूरो)।सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव 2023 के समापन समारोह को बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रहे थे।

विकास की नई यात्रा की हुई शुरुआत: योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, गोरखपुर ने विकास की नई यात्रा प्रारंभ की है। इस जिले पर पीएम नरेंद्र मोदी की विशेष अनुकंपा भी है। गोरखपुर महोत्सव नई पहचान की महत्वपूर्ण कड़ी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कला का सम्मान व प्रोत्साहन होना चाहिए। यह गोरखपुर महोत्सव उसी का हिस्सा है। तीन दिवसीय इस महोत्सव में कला के क्षेत्र की कई विभूतियों के साथ बड़ी संख्या में नवोदित कलाकारों को मंच व सम्मान मिला है।

गोरखपुर रत्न से सम्मानित हुई 10 प्रतिभाएं

1- डेफ ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन टीम की खिलाड़ी आदित्या यादव

2- एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गोविंद साहनी

3- एशियन वॉलीबाल चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अतुल सिंह

4- टेनिस बाल क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमन राज

5- पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में डॉ। अनिता अग्रवाल

6- विज्ञान के क्षेत्र में डॉ। सीमा मिश्रा

7- उद्योग के क्षेत्र में चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल

8- महिला उद्यमी संगीता पांडेय

10 -साहित्य के क्षेत्र में कवयित्री डॉ। चारुशीला सिंह व कला के क्षेत्र में रंगकर्मी अशोक महर्षि

सोनू निगम के एलबम 'श्रीहनुमान चालीसाÓ का विमोचन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर महोत्सव के मंच से प्रख्यात गायक पद्मश्री सोनू निगम के एलबम (सीडी) 'श्रीहनुमान चालीसाÓ का विमोचन किया। इस मौके पर सीएम ने कि हनुमान चालीसा गोस्वामी तुलसीदास जी की कृति है। इसके रचते समय अनेक चुनौतियां भी आईं, लेकिन हनुमान जी की कृपा से सभी संकट दूर होते गए। मंच से सीएम योगी ने महोत्सव की स्मारिका 'अभ्युदयÓ का भी विमोचन किया। महोत्सव में सुप्रसिद्ध भजन गायक अग्निहोत्री बंधुओं व सांसद रविकिशन के गायन का भी आनंद लिया। रविकिशन ने यूपी में सब बा, योगी चौकीदार जैसी प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अग्निहोत्री बंधुओं ने भी कई सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की।