गोरखपुर (ब्यूरो)। 1822 करोड़ रुपए की लागत वाली चार परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में सांसद रवि किशन, मेयर सीताराम जायसवाल के साथ विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें सिटी के जलभराव की समस्या का ठोस समाधान करने वाली गोड़धोइया नाला प्रोजेक्ट भी है। गोड़धोइया नाला व रामगढ़ताल के जीर्णोद्धार तथा नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन व ट्रीटमेंट के निर्माण से संबंधित परियोजना की कुल लागत 474.42 करोड़ रुपए है। रविवार को ही सीएम योगी ने 561.34 करोड़ रुपए की लागत वाली गोरखपुर सीवरेज योजना सी पार्ट 2 की भी आधारशिला रखी।


फ्लाईओवर का भी शिलान्यास
इतना ही नहीं उनके हाथों 96.50 करोड़ रुपए की लागत वाले जेल बाईपास फोर लेन पर खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर का भी शिलान्यास होगा। इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद खजांची चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही भटहट से बांसस्थान मार्ग के फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी सीएम करेंगे। इस प्रोजेक्ट की लागत 689.35 करोड़ रुपए है। यह फोरलेन भटहट के पिपरी में निर्माणाधीन प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय तक सुगम यातायात उपलब्ध कराने में मददगार होगा।