गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर में शानदार रोड कनेक्टिविटी का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज गोरखनाथ मंदिर, मेडिकल कॉलेज, महादेव झारखंडी, सहजनवां किसी भी तरफ चले जाइए। फोरलेन की सड़कें मिलेंगी। कालेसर-जंगल कौडिय़ा बाइपास, जेल बाइपास का निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है। वाराणसी मार्ग पर भी फोरलेन जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। आज रात में गोरखपुर की सड़कों पर जब लाइट चमकती है, तो बाहर से आने वाले लोग अचंभित हो जाते हैं। इसी गोरखपुर में लोग गंदगी और यहां के माहौल से आने में डरते थे।

गोरखपुर की ई-बस सेवा को सबने सराहा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर की ई-बस सेवा को सबने सराहा है। अब पिपराइच, चौरीचौरा, गोरखपुर ग्रामीण, कैंपियरगंज, सहजनवा बांसगांव के विधायकों ने भी अपने क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रिक बसों की मांग की है। 10 नई इलेक्ट्रिक बसें इन क्षेत्रों से जुड़ेंगी और लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।

लाभार्थियों को किया गया सम्मानित

लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित किया। उन्होंने कुछ नए वाहन चालकों को रोजगार प्रमाण पत्र प्रदान किया। सफाई कर्मियों को सम्मानित किया और पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनके आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। इस दौरान उन्होंने दो ट्रांसजेंडर को भी रोजगार पत्र प्रदान किया।