- दोहरी तलाशी का हुआ इंतजाम

- कमेटी मेंबर्स अचानक करेंगे इंस्पेक्शन

GORAKHPUR: जेल की चहारदीवारी के भीतर बंदी गुटों में विवाद को लेकर प्रदेश सरकार चेती है। मथुरा जेल में गैंगवार से सबक लेते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गवर्नमेंट ने जेल के भीतर दोहरी तलाशी की व्यवस्था बहाल कर दी है। कमेटी बनाकर जेल के भीतर निगरानी करने का निर्देश दिया है।

अक्सर होती है मारपीट

जेल के भीतर गुटबाजी से जेल प्रशासन की मुसीबतें बढ़ी रहती हैं। अक्सर होने वाले विवादों को सुलझाने में जेल अधिकारी परेशान हो जाते हैं। मथुरा जेल के भीतर असलहे पहुंचने से दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई। इस घटना से जेल प्रशासन भी सकते में आ गया। मामले की शिकायत प्रदेश सरकार से हुई। तब प्रदेश सरकार ने ऐसी कमेटी बनाने का निर्देश दिया जो कम से कम एक माह के भीतर दोहरी तलाशी की प्रक्रिया सुनिश्चित कर सके। गोरखपुर जेल में भी बंदी गुटों के बीच विवाद होते हैं। हाल ही में बैरक नंबर एक और दो के बंदी भिड़ गए थे।

कमेटी में होंगे शामिल

अपर महानिरीक्षक अध्यक्ष

उप महानिरीक्षक सदस्य

उप महानिरीक्षक कारागार सदस्य

वरिष्ठ अधीक्षक मुख्यालय

शासन के निर्देश पर दोहरी तलाशी की व्यवस्था की गई है। इससे बंदियों को काबू करने में मदद मिलेगी। अचानक चेकिंग भी कराई जाती है। इस दौरान आपत्तिजनक चीजें मिलने पर जब्त कर लिया जाता है।

एसके शर्मा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक