(सुनील त्रिगुणायत). नगर निगम के उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा के नेतृत्व में जलभराव वाले इलाकों के पार्षदों ने शनिवार को डीएम के साथ उनके जनसंपर्क कार्यालय में मीटिंग की। साथ ही उन्हें पत्र के जरिए समस्याओं से रूबरू करवाया। बतातें चलें कि 16 जून को मेयर सीताराम जायसवाल के साथ पार्षदों की एक मीटिंग डीएम से मिलने का कार्यक्रम तय हुआ था। उपसभापति ने डीएम के समक्ष सभी समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा। बैठक में अलीनगर के पार्षद संजय यादव, धर्मशाला के पार्षद छठी लाल गुप्ता, रसूलपुर के पार्षद अमीरुद्दीन, सूरजकुंड धाम के पार्षद जुबेर अहमद, पार्षद अनीस अहमद, पार्षद मोहम्मद मतीनउद्दीन, पार्षद इरशाद अहमद, असलम सन्नू आदि मौजूद रहे।

पीडब्ल्यूडी का काम अधूरा

शक्ति नगर के पार्षद आलोक सिंह विशेन ने असुरन से लेकर राप्तीनगर होते हुए खंजाची चौक तक के नाले निर्माण की तकनीकी खामियों पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि पीडब्ल्यूडी की तरफ से नाले पर रिमांडलिंग के नाम पर मात्र 170 मीटर का ही कार्य कराया गया है। समय से कार्य पूर्ण नहीं होने की वजह से दोबारा जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है।

नाले में नहीं जा सकेगा पानी

गिरधरगंज के पार्षद रणंजय सिंह जुगनू ने कहा कि गुरुंग तिराहे से लेकर महादेव झारखंडी मोड़ तक के सड़क के नाले की दीवार कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी की ओर से एक फुट ऊंचा कर दी गई है, जिसके कारण सड़क का पानी नाले में नहीं जा सकेगा और जलभराव की स्थिति पैदा होगी। कहा कि खोराबार से लेकर रानीडीहा तक के नाले की सफाई अतिक्रमण के नाते नहीं हो पा रही हैं। पार्षदों की बात सुनने के बाद डीएम ने देर शाम नगर निगम चीफ इंजीनियर, जीडीए चीफ इंजीनियर, डूडा अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग आदि अफसरों के साथ शाम को बैठक कर सभी मुद्दों पर निर्णय लेने के लिए कहा ताकि बारिश से पहले इन समस्याओं से निपटा जा सकें।

पार्षदों की मांग

सिविल लाइंस के पार्षद देवेंद्र गौड़ उर्फ पिंटू ने कहा, पैडलेगंज चौराहा के नाले की सफाई अभी तक नहीं हुई है, जो जलभराव का मुख्य कारण हो सकता है। पार्षद राम लवट निषाद ने पाम पैराडाइस के पीछे के नाले की सफाई की मांग की। मनोनीत पार्षद अशोक मिश्रा ने रामजानकी नगर मेहंदी लॉन, रामप्रीत चौक के आसपास के जलभराव के मुद्दे को उठाया। इलाहीबाग के पार्षद मोहम्मद अख्तर, मानबेला की पार्षद माला, शिवपुर सहबाजगंज के पार्षद अफरोज आदि ने भी नाले की दीवार मरम्मत करके और ह्यूम पाइप लगाकर के जल निकासी कराने की मांग की।