गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर में जांच हो रही हैं और इसके मुताबिक ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। शहर में ज्यादातर लोगों का सही कहना है। एक्सपर्टस की मानें तो यह सही नहीं है, बल्कि यह कह कर वह न सिर्फ अपना डर दूर कर रहे हैं, बल्कि लापरवाह भी हो रहे हैं। हकीकत में देखें तो शहर के लोग ज्यादा अवेयर होकर भी गलती कर रहे हैं। अवेयर होते तो इन हालातों में भी उनकी जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आनी चाहिए। भले ही हजार जांचे हो रही हों, पॉजिटिव केस की संख्या एक्का-दुक्का ही होनी चाहिए, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। रोजाना 20 से 30 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। लोगों की लापरवाही उन्हें कोरोना वायरस का शिकार बना रही है और जरा सी मास्क पहनने की जहमत न करने और कोविड रूल्स को नजर अंदाज करने का वह खामियाजा भुगत रहे हैं।

तारीख ग्रामीण शहरी

15 जुलाई 13 17

14 जुलाई 17 19

13 जुलाई 05 22

12 जुलाई 06 29

11 जुलाई 02 12

10 जुलाई 02 18

09 जुलाई 04 26

08 जुलाई 12 21

07 जुलाई 01 13

कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना चाहिए। साथ ही मास्क का प्रयोग करना जरूरी है। हर समय अपील कि जा रही है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें ताकि कोरोना महामारी से बचाया जा सके।

- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ