गोरखपुर (ब्यूरो)।इसे लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है। इसके बाद विभाग ने एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले पैसेंजर्स की जांच का फैसला लिया है।

17 जगह हो रही जांच

जिले में अभी 17 जगहों पर कोरोना की जांच की जा रही है। इनमें एयरपोर्ट भी शामिल हैं। एयरपोर्ट पर अब तक स्वास्थ्य कर्मी किसी भी यात्री की रैंडम जांच कर सैंपल ले लेते थे, लेकिन अब विदेश से आने वाले सभी पैसेंजर्स की कोरोना जांच की जाएगी। इस दौरान चीन, जापान, साउथ कोरिया जैसे देशों से आने वाले लोग प्राथमिकता में रहेंगे। हालांकि, गोरखपुर एयरपोर्ट पर सीधे तौर पर इंटरनेशनल उड़ान नहीं है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, प्रयागराज, हैदराबाद, लखनऊ से उड़ान है। इनमें कुछ एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ान पर है, जहां से गोरखपुर के यात्री विदेश आते-जाते हैं। नए साल के मौके पर शहर के काफी लोग विदेश गए भी हैं।

विदेशी यात्रियों की होगी जांच

सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि विदेश से आने वाले दो प्रतिशत लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। इसके लिए एयरपोर्ट पर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम लगाई गई है। अब रैंडम की जगह विदेश से आने वाले पैसेंजर्स की कोरोना जांच कराई जाएगी। बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर सीधे तौर पर इंटरनेशनल उड़ान नहीं है। लेकिन, इसके बाद भी लोग विदेश दूसरे एयरपोर्ट के रास्ते जाते हैं। वापस आने पर उस एयरपोर्ट पर लोगों की जांच भी हो रही है, लेकिन स्थानीय स्तर पर भी विभाग की टीम ऐसे लोगों की आरटीपीसीआर जांच करेगी।

जिला अस्पताल समेत जिला अस्पताल के इमरजेंसी, चरगांवा, एयरपोर्ट सहित अन्य सीएचसी पर कोरोना जांच की सुविधा है। इन केंद्रों पर एंटीजन किट के साथ आरटीपीसीआर जांच भी कराई जा सकती है।

- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ