- लकड़ी गीली, उपले भी गीते, ऐसे में बाढ़ प्रभावित इलाकों में एकमात्र विकल्प है गैस

- कई जिलों से संपर्क कटने के कारण बुकिंग की तुलना में गैस सिलिंडरों की सप्लाई हुई कम

- मौके का फायदा उठाकर बड़े सिलेंडरों की जमाखोरी कर रहे कुछ लोग

- बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस रिफिल कर बाढ़ वाले एरियाज में ब्लैकमेलिंग की भी शिकायतें

- जिनको नहीं मिल पा रही है गैस, वो दोस्तों-रिश्तेदारों से मांग कर जला रहे हैं चूल्हा

i concern

amarendra.pandey@inext.co.in

GORAKHPUR: गोरखपुर में आई बाढ़ कई मुसीबतें लेकर आई है। कई रास्तों पर आवागमन बाधित होने के चलते शहर में गैस सिलिंडरों की सप्लाई पर असर पड़ा है। इससे जितनी बुकिंग हो रही ्रहै, उतने सिलिंडर घरों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। इस वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ी है।

आईओसी पर ज्यादा बुकिंग

जिले में इंडियन ऑयल के डिस्ट्रीब्यूटर्स की संख्या 32 से ज्यादा है। ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर होने के कारण इसके उपभोक्ताओं की संख्या भी सबसे ज्यादा है। इस महीने बाढ़ के चलते गोरखपुर-लखनऊ मार्ग पर आवागमन ठप होने के कारण इंडियन ऑयल के सिलेंडर कई दिनों तक शहर में नहीं आ पाए थे। तभी से शुरू हुई किल्लत आज तक बनी हुई है।

ज्यादा दिन पर बुकिंग वालों को ही सिलेंडर

सीनियर रीजनल मैनेजर रमेश कुमार ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए लोग कई बार बुकिंग करा रहे हैं। सिलेंडर मिलते ही फिर बुकिंग करा ले रहे हैं। इस कारण दिक्कत हो रही है। सभी डिस्ट्रीब्यूटर से कह दिया गया है कि ज्यादा दिन पर बुकिंग कराने वालों को प्राथमिकता के आधार पर सिलेंडर की आपूर्ति करें।

एचपी और बीपीसी पर है पर्याप्त सिलेंडर

हिंदुस्तान और भारत पेट्रोलियम की गैस एजेंसियों पर रसोई गैस सिलेंडरों की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डिस्ट्रीब्यूटर सुशीला गैस एजेंसी के प्रोपराइटर संजय तिवारी ने बताया कि सिलेंडर की कोई कमी नहीं है। भारत पेट्रोलियम की गंगा गैस एजेंसी के गंगा सागर राय ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में सिलेंडर मिला रहे हैं।

------------------

इन गैस एजेंसी पर है हजारों के बैकलॉग

गैस एजेंसी बैकलॉग

तरंग गैस सर्विस 5,400

गंगा गैस सर्विस 5,653

कालिंदी गैस सर्विस 3,884

सूरज गैस एजेंसी 3,564

महिंद्रा गैस एजेंसी 2,945

अशोका गैस एजेंसी 2,964

कर्मा गैस एजेंसी 3,843

हिमांशु गैस एजेंसी 5,434

सुशीला गैस एजेंसी 3,724

गोरखपुर ट्रेडिंग गैस एजेंसी 2,132

सावित्री गैस एजेंसी 4,873

टोटल बैकलॉग - 44,416

--------

टोटल कंज्यूमर्स- 8,56,342

प्रति दिन बुकिंग - 1,23,324

कुल एजेंसीज- 38

वर्जन

बाढ़ आने के डर से उपभोक्ताओं ने गैस की बुकिंग बढ़ा दी है। यही वजह है कि आईओसी के एजेंसीज पर लोड बढ़ गया है लेकिन सप्लाई धीरे-धीरे पूरी की जा रही है। कोशिश है कि उपभोक्ताओं को प्रॉपर सिलेंडर मिलता रहे।

-चेतन पटवारी, एरिया मैनेजर, आईओसी

----

कॉलिंग

बाढ़ के डर से गैस की बुकिंग कर ली है। गैस एजेंसी से लेकर गोदाम पर भीड़ बहुत है। कई बार चक्कर लगाने के बाद गैस मिला है।

-अभिमन्यु

गैस की बुकिंग तो हो गई है लेकिन अभी तक मिला नहीं है। गैस एजेंसी वाले ने कहा है कि एक दो दिनों में आ जाएगा। फिलहाल एक रिश्तेदार से मांगकर काम चला रहे हैं

-बलबीर

तंरग गैस एजेंसी पर बुकिंग कराया है लेकिन अभी तक गैस नहीं मिला है। गैस एजेंसी पर जाओ तो कहा जाता है कि दो-तीन दिन बाद ही गैस मिलेगा।

उर्मिला

गैस एजेंसी पर कई बार चक्कर लगाने के बाद गैस मिला है। बाढ़ जल्दी खत्म नहीं हुई तो गैस ही खत्म हो जाएगी।

नेहा