गोरखपुर (ब्यूरो).बीएससी बायो/मैथ्स की एडमिशन परीक्षा में शामिल ऐसे अभ्यर्थी जो एडमिशन परीक्षा 2022-23 में सम्मिलत हुए है और बीएससी गृहविज्ञान में एडमिशन लेना चाहते हैं। वो गुरुवार को सुबह 10 बजे दीक्षा भवन में फस्र्ट तल पर आकर अपना एडमिशन ले सकते हैं।

बीए फस्र्ट वर्ष

18 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) मुख्य लिस्ट - सभी संवर्ग - 96-94 अंक तक

18 अगस्त- (01:00 से 4:00 तक) - सभी संवर्ग- मुख्य लिस्ट 92-90 अंक तक और सुबह के छूटे हुए अभ्यर्थी

18 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) - जनरल संवर्ग - मुख्य लिस्ट - समस्त (क्षैतिज आरक्षण)

बीकॉम फस्र्ट सेमेस्टर

18 अगस्त (10:00 से 12:00 तक) वेटिंग लिस्ट फस्र्ट - सभी संवर्ग - 118 अंक

18 अगस्त (12:00 से 5:00 तक) - फस्र्ट लिस्ट- ओबीसी - 110 अंक

20 अगस्त (10:00 से 02:00 तक) - फस्र्ट लिस्ट- ओबीसी - 106 अंक

20 अगस्त (02:00 से 05:00 तक) - फस्र्ट लिस्ट- एसटी - 84 अंक

बीएससी मैथ्स संवर्ग

20 अगस्त(10:00 से 5:00 तक)

ईडब्ल्यूएस वर्ग (मुख्य लिस्ट) - कैटेगरी रैंक 65 एवं 82 या इससे अधिक अंक

जनरल संवर्ग: भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 06 एवं 64 या इससे अधिक अंक

जनरल संवर्ग: कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 02 एवं 82 या इससे अधिक अंक

ओबीसी संवर्ग: शारीरिक रूप से दिव्यांग - कैटेगरी रैंक 09 एवं 28 या इससे अधिक अंक

ओबीसी संवर्ग: कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 05 एवं 60 या इससे अधिक अंक

ओबीसी संवर्ग: भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 03 एवं 84 या इससे अधिक अंक

एससी संवर्ग: भूतपूर्व सैनिक के आश्रित ऑल कैटेगरी रैंक 03 एवं 46 या इससे अधिक अंक

एससी संवर्ग: शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 01 एवं 68 या इससे अधिक अंक

बीएससी बायो

20 अगस्त(10:00 से 5:00 तक)

ईडब्ल्यूएस वर्ग (मुख्य लिस्ट) - कैटेगरी रैंक 30 एवं 110 या इससे अधिक अंक

जनरल संवर्ग: भूतपूर्व सैनिक के आश्रित- कैटेगरी रैंक 08 एवं 74 या इससे अधिक अंक

जनरल संवर्ग: शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 02 एवं 64 या इससे अधिक अंक

ओबीसी संवर्ग: शारीरिक रूप से दिव्यांग - कैटेगरी रैंक 03 एवं 48 या इससे अधिक अंक

ओबीसी संवर्ग: कार्यरत सैनिक एवं उनके पाल्य- कैटेगरी रैंक 04 एवं 64 या इससे अधिक अंक