स्कूटी वाले किन्नर

रेलवे स्टेशन के बाहर किन्नरों की बढ़ती अवैध वसूली की शिकायत के बाद कैंट पुलिस मंडे को कार्रवाई के मूड में नजर आई। ताबड़तोड़ चेकिंग कर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से दो स्कूटी सवार किन्नरों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। इसकी जानकारी जब साथी किन्नरों को हुई तो वे गाड़ी छुड़वाने की पैरवी लेकर थाने पहुंच गए। काफी मान मनौव्वल के बाद भी जब पुलिस ने गाड़ी नहीं छोड़ी तो किन्नरों ने हंगामा शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद किन्नरों ने दीवान जी को घेर लिया। जब तक दीवान जी कुछ समझ पाते तब तक एक किन्नर ने किस कर उनके गाल को काट लिया और कैंपस में आई लव यू कहकर निकल गए। किन्नरों के हंगामे के चलते कई पुलिस कर्मियों को अपनी सीट छोड़ कर थाने से बाहर तक जाना पड़ा।

किन्नरों की अवैध वसूली की शिकायत पर दो स्कूटी को कब्जे में लिया गया था। 400 रुपए का जुर्माना कर गाड़ी छोड़ दी गई। गाड़ी छुड़वाने के लिए किन्नर सिफारिश कर रहे थे।

सुधाकर सिंह, इंस्पेक्टर कैंट