गोरखपुर (ब्यूरो)।चुनाव के दो दिन पूर्व स्वीप प्लान का आईकॉन घोषित किया गया। इससे पिछले चुनाव के वोटिंग परसेंटेज के ग्राफ को पार कर पाना जिला निर्वाचन के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

वार्ड बढऩे से जागी उम्मीद

दरअसल, पिछली बार 2017 के नगर निकाय चुनाव में वोटिंग परसेंट 35.71 परसेंट रहा था। जबकि जिले में 39.42 परसेंट वोटिंग हुई थी। इस बार 70 से 80 वार्ड होने और मतदाताओं की संख्या में भी इजाफा होने पर ज्यादा से ज्यादा वोटिंग प्रतिशत हो, इसके लिए गीत के माध्यम से वोटर्स को अवेयर किया जा रहा है।

चाहे रहीह दिल्ली बम्बे चाहे सिंगापुर, ज़रूर अइह, अबकी ओट डाले गउवां में

लोकतंत्र के उत्सव में शत प्रतिशत मतदान हो, जिससे एक मजबूत शहर सरकार बन सके। स्वीप आईकॉन राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में हृदया त्रिपाठी, अनीता सिंह और अंजना लाल द्वारा मधुर आवाज़ में प्रस्तुत'लोक तंत्र के महापर्व का हम मिल कर सम्मान करेंÓ, 'सबसे पहले बूथ पे जा के हम अपना मतदान करेंÓ गीत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है। इस गीत की रचना राकेश श्रीवास्तव ने की है और संगीतबद्ध किया है कन्हैया श्रीवास्तव ने, पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भी गीत 'चाहे रहीह दिल्ली बम्बे चाहे सिंगापुर, ज़रूर अइह, अबकी ओट डाले गउवां में ज़रूर आइहÓ, 'मतदाताओं को काफी रिझाया थाÓ

ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। इसके लिए लोगों से अपील हैै कि इस लोकतंत्र के महापर्व पर अपने घर से निकलें और मतदान करें। मतदान के लिए लोगों से अपील की जा रही है।

राजेश कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

2017 के निकाय चुनाव में वोटिंग परसेंटेज

नगर निगम/नगर पंचायत - वोटिंग

नगर निगम - 35.71

पीपीगंज - 73.33

मुंडेरा बाजार - 72.88

पिपराइच - 67.79

गोला बाजार - 67.51

सहजनवां - 61

बांसगांव - 60.52

बड़हलगंज - 60.03

संग्रामपुर उनवल - 59.04