गोरखपुर (ब्यूरो).24 अक्टूबर को सीएम वनवासियों के साथ दीपावली मनाने के साथ जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को करीब 80 करोड़ रुपए के विकास कार्र्यो की सौगात भी देंगे। सीएम इस अवसर पर करीब 37 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 43 करोड़ रुपए की लागत वाली विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

80 करोड़ का दिवाली गिफ्ट देंगे सीएम योगी

24 अक्टूबर को वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में दीपपर्व मनाने के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ जिले की कई ग्राम पंचायतों को 80 करोड़ रुपए का दिवाली गिफ्ट भी देंगे। सीएम 34.55 करोड़ रुपये की लागत से 95 ग्राम पंचायतों के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों तथा 2.48 करोड़ रुपए की लागत से 62 ग्राम पंचायतों के लिए कामन सर्विस सेंटर की स्थापना कार्य का शिलान्यास करेंगे। ये कार्य पंचायत राज्य विभाग की तरफ से कराए जाएंगे। इसके साथ ही वह 24 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए गए करीब 21.10 करोड़़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। सीएम द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से पूर्र्वांचल विकास निधि के तहत कराए गए 1.33 करोड़ रुपए तथा त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कराए गए 20.46 करोड़ रुपए के विकास कार्यो को भी जनता को समर्पित करेंगे।

सीएम के स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां

वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन का उल्लास छाया हुआ है। प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है तो गांव के लोग सीएम के स्वागत में अपने-अपने घर द्वार की साफ सुथरा बनाने, सजाने-संवारने में महिलाओं की टोलियां गंवई स्वागत गीत के तराने छेड़ रही हैं।