- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर डॉ। अंकिता श्रीवास्तव देंगी सुझाव

GORAKHPUR:

कोरोना ने हर एक जगह पांव पसारना शुरू कर दिया है। जुलाई माह में तेजी के साथ कोरोना को ट्रेस किया जा रहा है। ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। चूंकि पहले के मुकाबले टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। ऐसे में लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव पॉजिटिव आनी शुरू हो चुकी है। पॉजिटिव केस आने पर घबराने के बजाय इससे लड़ने की जरूरत है। खुद का मनोबल गिराएं नहीं बल्कि अपने खानपान को बेहतर करते हुए इलाज में सहयोग करें।

यह बात दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स के ऑन रेडियो सिटी पर डॉ। अंकिता श्रीवास्तव ने दी। कोविड-19 को लेकर इस प्रोग्राम का टेलीकास्ट सुबह 10 बजे रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर होगा। जिसे सुनना आप बिल्कुल भी न भूलें। डॉ। अंकिता बताती हैं कि कुछ ऐसे भी मरीज हैं जिनके दांतों में भी प्राब्लम आई हो तो ऐसे में उन्हें अपने दांतों को बहुत ध्यान देने की जरूरत है। वहीं कोविड-19 के दौरान गर्भवती महिलाओं को किस प्रकार से खुद को बचाने के साथ-साथ बच्चे का ध्यान रखना है। कोरोना से डरने के बजाय इसके रिकवरी रेट को देखें। लोग तेजी के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं। इसलिए सकारात्मक रूप से इस बीमारी से लड़ना और जीतना है।