- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में डॉ। अशोक कुमार श्रीवास्तव देंगे सुझाव

GORAKHPURÑ

अगर आपको गंभीर बीमारी है और बीआरडी मेडिकल कालेज में दिखाना चाहते हैं तो आप पहले ही कोरोना जांच करवाकर पहुंचे। ताकि आपके इलाज से पहले कोरोना की जांच न करवानी पड़े। यह जानकारी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑन रेडियो सिटी अपडे्टस में बीआरडी मेडिकल कालेज के सीएमएस डॉ। अशोक कुमार श्रीवास्तव ने दी। आप रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे डॉ। अशोक कुमार के सुझाव को सुन सकते हैं। डॉ। अशोक बताते हैं कि बीआरडी मेडिकल कालेज में चूंकी ओपीडी बंद चल रही है। ऐसे में जो गंभीर मरीज हैं। वहीं आ रहे हैं। इन मरीजों के तीमारदारों से आग्रह है कि वे अपने मरीज का कोरोना जांच पहले ही करवा ले। ताकि बीआरडी में पहुंचने पर उनका संबंधित विभाग में इलाज हो सके। पहले से कोरोना जांच हुआ होगा तो उनके इलाज में किसी प्रकार देरी नहीं होगी। ज्यादातर सांस संबंधी रोगी, किडनी, फेफड़ा, लिवर आदि संबंधी मरीज के अलावा आसपास जिले के सीरियस मरीज पहुंच रहे हैं। लेकिन उनके कोरोना जांच नहीं होने की वजह से दिक्कत बढ़ जा रही है। बगैर कोरोना जांच के लिए नॉन कोविड अस्पताल में इलाज संभव नहीं है। ऐसे में कोरोना जांच होने के बाद उनके इलाज की व्यवस्था की जाती है। इसलिए यह अपील है कि बीआरडी मेडिकल कालेज में तैनात डॉक्टर व प्रशासनिक कार्य में आप सभी सहयोग करें।