- गोलघर एरिया के 15 से अधिक कंज्यूमर्स का बिल गड़बड़

- छुट्टी के दिन भी एक्सईएन और एई राजस्व सही करा रहे थे बिल

GORAKHPUR: कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अभी तक पब्लिक ही परेशान होती थी, लेकिन रविवार को कर्मचारियों की लापरवाही अधिकारियों पर भारी पड़ गई। गोलघर के एक्सईएन और एई राजस्व दिनभर गोलघर एरिया के 10 किलोवाट से अधिक के कंज्यूमर्स का बिल सही कराने के लिए डटे रहे। यह बिल एक कर्मचारी ने गलत फीड कर दिया था, इसके कारण सभी कंज्यूमर्स का बिल एक से दो लाख रुपए अधिक आ गए थे। यह जानकारी जैसे ही अफसरों को मिली अफसर रविवार को भागे-भागे ऑफिस पहुंचे और बिल सही कराने का कार्य किया। हालांकि इस दौरान जब अधिकारियों से पूछा गया तो मार्च क्लोजिंग का प्रेशर बताते हुए ऑफिस आने की बात कह रहे थे, लेकिन वह केवल बड़े कंज्यूमर्स का बिल सही कराने में जुटे रहे।

काश यही तेजी सामान्य कंज्यूमर्स पर दिखा देते

शहर में हर माह 15 से 20 हजार कंज्यूमर्स का बिल गड़बड़ हो जाता है, लेकिन इन कंज्यूमर्स की परेशानी को सही करने के लिए अधिकारी सरकारी कार्य की तरह कार्य करते हैं। स्थिति यह है कि पब्लिक परेशान होकर घूमती रहती है और कर्मचारी अधिकारी के पास और अधिकारी कर्मचारी के पास भेजते रहते हैं, लेकिन उनका बिल एक से दो माह बाद सही होता है। यही तेजी अगर अधिकारी सामान्य कंज्यूमर्स के साथ दिखा देते तो उनका बिल एक दिन में ही सही हो जाता है। यह सभी बिल बिजली विभाग द्वारा तैनात किए गए बिलिंग एजेंसियों के कर्मचारियों के कारण होती है। 90 प्रतिशत बिल टेबल रीडिंग के कारण गड़बड़ होता है।