गोरखपुर (ब्यूरो)। इसीलिए गिफ्ट कार्ड से लेकर ट्रॉफी और शोपीस की खरीदारी बैंक रोड स्थित आर्चिज से कर रहे हैं।

एफ:- फॉरएवर

पापा, बचपन, किशोर व युवावस्था में अपने बच्चे के साथ खड़े रहते हैं। सपोर्ट के जरिए पिता बच्चे मेें भरोसा जगाते हैं कि वे फॉरएवर उसके साथ हैं।

ए:- अटैचमेंट

बिना कुछ कहे अपने बच्चे को सोते हुए देखना, घर से बाहर जाते हुए बच्चे को कुछ कहे, कुछ अनकहे शब्दों में हिदायतें देना, ऐसी तमाम बातें बयां करती हैं कि पिता अपने बच्चे से किस गहनता से अटैच है।

टी:- टफनेस

बच्चे के लिए पिता ही बाहरी छवि टफ यानी कठोर लगती है। इस टफनेस में भी बच्चे को व्यावहारिक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने का भाव रहता है।

एच:- हार्डवर्किंग

बच्चे की हर ख्वाहिश पूरा करने और बेहतर भविष्य के लिए पैसे की कमी ना हो, इसके लिए पिता हार्ड वर्क से पीछे नहीं हटते। इसके बहाने वे बच्चे को जीवन में परिश्रम की महत्ता भी बताते हैं।

इ:- इमोशनल

मांएं तो बच्चे के लिए अपने इमोशंस प्रकट करती रहती हैं, लेकिन पिता के अपनी संतान से भावनात्मक जुड़ाव की थाह लगा पाना कठिन है। उनके इमोशंस बिना शब्दों के ही उनके हाव-भाव से जाहिर होते हैं।

आर:-रिलायबल

बचपन में बच्चा पिता की अंगुली को पकड़कर निर्भय होकर कदम आगे बढ़ाता है। यह रिलायबिलिटी, बच्चे को आगामी जीवन में आगे बढऩे के लिए उसके भीतर आत्मविश्वास जगाती है।