गोरखपुर (ब्यूरो).सांवरिया होलसेल क्लॉथ बाजार के ओनर विनित पोद्दार ने बताया कि इस फेस्टिव सीजन में लहंगे की डिमांड काफी ज्यादा है। इसके फैब्रिक की क्वालिटी काफी बढिय़ा है और पहनने में भी कंफर्टेबल हैै। कलर कॉम्बिनेशन भी बेहद शानदार है और इनमें पहनने वालों की खूबसूरती निखर उठेगी। आपको परफेक्ट फेस्टिव लुक मिलेगा और इनमें आप सबसे स्पेशल दिखेंगी। इस फेस्टिव सीजन में आपको काफी लो प्राइस में साडिय़ां, लेडीज सूट, शूटिंग-शर्टिंग, कुर्ती, क्रॉप-टॉप और लेडीज गाउन मिल जाएगा।

शानदार डिजाइन की पहने साडिय़ां

वधू वाटिका के ओनर आशुतोष जायसवाल ने बताया कि मार्केट बहुत अच्छा चल रहा है। कस्टमर आ रहे हैं और खरीदारी भी खूब कर रहे हैं। हमारे यहां साडियों की ब्रॉड रेंज है। दीपावली-छठ और लगन को देखते हुए ब्राइडल लहंगा, क्रॉप-टॉप, कुर्ती और लेडीज गाउन उपलब्ध है। ऑफर के साथ हमारे यहां लोग खरीदारी कर रहे हैं।

80 परसेंट तक का ऑफर

सिटी के मार्केट में 10 परसेंट से लगाकर 80 परसेंट तक के ऑफर चल रहे है। मार्केट में 100 रुपए से लेकर 20 हजार तक की साडिय़ां मौजूद हैं। साथ ही ब्राइडल लहंगा एक हजार से शुरू है। वहीं ब्रांडेड क्लॉथ में भी काफी अच्छे ऑफर चल रहे हैं। दिवाली और छठ के बाद लगन की खरीदारी होगी। लेडीज सूट के साथ शेरवानी के नए कलेक्शन मार्केट में अवलेबल हैं।

आइटम ब्रांडेड शोरूम रेट लोकल मार्केट रेट

ब्राइडल लहंगा 15,000 से शुरू 1000 से शुरू

साड़ी 4000 से शुरू 200 से शुरू

रेडीमेट ब्लाउज 3000 से शुरू 200 से शुरू

सूट 2000 से शुरू 100 से शुरू

(नोट: मार्केट के शोरूम और व्यापारी के बताए रेट के अनुसार)

2 साल बाद मार्केट में रौनक लौटी है। ब्राइडल लहंगा, क्रॉप टॉप आदि की सेल अधिक है। हमारे यहां अच्छे डिजाइन के क्लॉथस मौजूद है।

शम्भू शाह, डायरेक्टर गीता होल सेल मार्ट

फेस्टिव सीजन के चलते नए कलेक्शन हमारे यहां मौजूद हैं। उचित रेट पर कपड़ों की खरीदारी कर सकते है।

शेवलदास, आनंद फैशन

हमारे यहां कस्टमर्स के लिए कपड़ों की विशाल रेंज है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए काफी अच्छे ऑफर्स भी हैं। खरीदारी कर कस्टमर अधिक से अधिक लाभ लें।

विनित पोद्दार, डायरेक्टर सांवरिया

ब्राइडल लहंगा, क्रॉप टॉप, कुर्ती और लेडीज गाउन उपलब्ध हैं। ऑफर के साथ कस्टमर्स की खरीदारी कर रहे हैं।

आशुतोष जायसवाल, ओनर वधू वाटिका

फेस्टिवल सीजन को देखते हुए हमारे यहां साडिय़ों की डिमांड अधिक है। साथ ही 50 परसेंट तक की छूट भी है।

रीमा श्रीवास्तव, एंटरप्रेन्योर