-बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लैब के भीतर घूसकर जूनियर डॉक्टरों ने लैब तकनीशियन को पीटा था

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लैब तकनीशियन की पिटाई मामले में तीन जूनियर डॉक्टर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं, कई डॉक्टर के अन्य साथियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। माइक्रोबायोलोजी डिपार्टमेंट के पीडि़त लैब तकनीशियन वीरेंद्र कुमार ने जूनियर डॉक्टर डॉ। जुली, डॉ। अमरेश व डॉ। सुचिन समेत अन्य कई अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

वीरेंद्र की तरफ से दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि वह लैब तकनीशियन है। ट्रूनेट लैब में कार्यरत है। वह एक सितंबर को अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर पहुंचे ही थे कि थोड़े देर बाद रात में एक बजे के लगभग विनोद कुमार यादव ने फोन किया कि सर्जरी विभाग के जूनियर डाक्टर जबरदस्ती कोविड-19 की जांच के कलेक्शन के लिए दबाव बना रहे है। उसके बाद मैं पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद डॉ। जुली बहस करने लगी और थप्पड़ मार दिया। डॉ। जुली सर्जरी विभाग में कार्यरत है और अपने साथियों डॉ। सुचिन को बुलाकर लैब में आ गई। मोबाइल छीन लिया। फिर उसे लेकर तोड़ दिया। उसके बाद पिटाई की। जिसकी वजह से काफी चोट आई है। लैब में क्षति भी पहुंचाई। इस घटना के समय करूणनिधि, अखिलेश कुमार एलटी भी मौजूद थे। मौके पर विनोद कुमार को भी पीटा गया।