मोदी केमिकल्स अब गोरखपुर के लोगों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराता रहा है। कोविड पेंडमिक के दौरान उन्होंने काफी लोगों की जरूरतों को पूरा किया। अब वह अपना एरिया ब्रॉड कर दूसरे प्रॉडक्ट पर भी फोकस करने को तैयार हैं। ऐसे में सीवर लाइन में सफाई के दौरान सुरक्षा के तौर पर यूज की जाने वाली ब्रीदिंग एयर का भी निर्माण शुरू कर दिया है। कंपनी को दोनों ही उत्पादों के लिए आगरा विस्फोटक विभाग से सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। कंपनी ने गीडा स्थित पहले से चल रही फैक्ट्री में ही दोनों ही उत्पादों का निर्माण कर रही है। इसके लिए पचास लाख खर्च कर कंपनी ने काम शुरू कर दिया है।

लगानी पड़ती थी दिल्ली मुम्बई की दौड़

पूर्वांचल के आस-पास के जिलों में अभी तक गैस आधारित अग्निशमन उत्पाद से जुड़ी कोई फैक्ट्री नहीं थी। ऐसे में यहां के लोगों को मजबूरी में दिल्ली और मुम्बई की दौड़ भाग करनी पड़ती थी। वहीं से यहां के लोगों को उत्पादों को मंगाना पड़ता था। इससे जहां आने-जाने में काफी पैसे खर्च होते थे, वहीं सामानों के ट्रांसपोर्टेशन में भी पैसा खर्च होता था। अब मोदी केमिकल्स ने भी अग्निशमन यंत्र का उत्पाद शुरू कर यहां के लोगों को राहत प्रदान की है।

अगल-बगल के जिलों को मिलेगा फायदा

गोरखपुर में फायर एक्सटिंग्यूशर्स यूनिट शुरू होने के बाद सिर्फ गोरखपुर को ही इसका फायदा नहीं मिलेगा, बल्कि इससे आसपास के क्षेत्रों में कंपनियों और यूनिट्स को भी काफी राहत मिलेगी। गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी जिलों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। दो सौ किलोमीटर से अधिक दूरी गोरखपुर से ही कवर हो जाएगी। इस काम से काफी लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

कोरोना में भी कंपनी की हुई सराहना

मोदी केमिकल्स ने कोरोना संक्रमण के दौरान जब ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की शॉर्टेज हुई थी। तब आगे आकर गोरखपुर के लोगों को राहत प्रदान की। उस समय गोरखपुर से लखनऊ, प्रयागराज समेत अन्य बड़े शहरों में भी मदद पहुंचाई गई थी। डेली कंपनी आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति कर काफी हद तक परेशानी कम की थी।

गीडा स्थित फैक्ट्री में सारा सेटअप पहले से था। कुछ नई टेक्नोलॉजी को जोड़कर अग्नीशमन यंत्र और ब्रीदिंग एयर बनाना शुरू कर दिया गया है। अब इसके लिए यहां के लोगों का मुम्बई, दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

- प्रवीण मोदी, डायरेक्टर, मोदी केमिकल्स