गोरखपुर (ब्यूरो).शहर में दीवाली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ऐसे में दुकानदार धनतेरस पर होने वाली बिक्री को लेकर दुकानों में पर्याप्त स्टॉक मंगाकर रखे हैं। राधिका कॉमप्लेक्स में करीब 80 दुकानें हैं। रविवार को कॉम्प्लेक्स बंद रहता है। इस बीच शाम करीब 4 बजे यहां इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में आग लग गई। दुकान मालिक विनीत सिंह ने बताया, पहले तो शोरूम में रखे करीब 30 लाख की 27 गाडिय़ां और 5 लाख रुपए कैश जलकर राख हो गए, लेकिन कुछ ही देर में आग ने अगल-बगल की करीब 7 दुकानों को भी अपने जद में ले लिया। इस बीच कॉम्प्लेक्स से उठता धुआं देख स्थानीय पार्षद चंद्रशेखर सिंह ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस फायर ब्रिगेड को दी। सभी गाडिय़ां धनतेरस के लिए मंगाई गई थी।

स्थानीय लोग बने दुकानदारों के साथी

इस बीच राधिका कॉम्प्लेक्स के आसपास के लोग दुकानदारों के सहारा बने रहें। दुकानदारों को मुश्किल में देख स्थानीय जावेद खान, अजय यादव, राजेश तुलस्यान समेत तमाम लोगों ने मिलकर दुकान खाली कराने में मदद किया। इस बीच फॉयर ब्रिगेड भी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया।

नहीं था आग बुझाने का इंतजाम

दूसरी तरफ हैरानी वाली बात यह है कि बीच शहर में 16 साल से चल रहे राधिका कॉम्प्लेक्स में आग बुझाने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। बावजूद इसके यहां बिना फायर एनओसी के कामर्शियल बिल्डिंग का का नख्शा जीडीए से पास कर दिया गया। ऐसे में इस घटना का असल जिम्मेदार यहां के फॉयर डिपार्टमेंट और जीडीए ऐसे मामलों में चुप्पी साध लेता है।