- पांच नेपाली युवकों को जहरखुरानों ने बनाया शिकार

- पंजाब से कमाकर लौट रहे थे घर, पानी में मिलाई नींद की गोली

- महंगे मोबाइल और कैश लूट ले गए जहरखुरान

GORAKHPUR : अप्रैल में आए भूकंप में अपना घर गवां चुके नेपाली युवकों को जहरखुरानों ने अपना शिकार बना लिया। नींद की गोली देकर शातिरों ने उनकी गाढ़ी कमाई लूट ली। इनमें से कोई होटलों में काम करते हुए एक-एक पैसा जोड़ कर वतन लौट कर भूकंप में जमींदोज हुए अपने मकान को बनवाने के लिए लौट रहा था तो कोई अस्थाई तौर पर आशियाना तलाश करने नेपाल लौट रहा था। सहारनपुर के बाद उनके होश खो गए और जब गोरखपुर के जिला अस्पताल में होश आया तो सबकुछ लुट चुका था। मोबाइल, कैश, घरवालों के लिए खरीदे गए कपड़े, सब गायब था।

एक ही जिले के है पांचों शिकार

जिला अस्पताल में सबसे पहले होश में आए 16 वर्षीय नेपाली युवक गोविंदा ने बताया कि वे सब नेपाल में प्यूथान जिले के रहने वाले हैं। करीब चार महीने पहले आए भयावह भूकंप से उनके घरों की दीवारें चटक गई। एक का घर टूट-फूट गया। गोविंदा का परिवार तिरपाल और प्लास्टिक का घर बनाकर रह रहा है। सभी पंजाब से जनसाधारण एक्सप्रेस में सवार होकर गोरखपुर आ रहे थे। गोविंद की मानें तो सहारनपुर में एक युवक ने पांचों को एक ही बोतल से पानी पिलाया था। उसके बाद उनके होश गुम हो गए, दोबारा होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया।

मोबाइल, कैश, कपड़े ले गए जहरखुरान

नाम गायब सामान

गोविंदा 15 हजार का मोबाइल और तीन हजार रुपये

संतोष सात हजार पांच रुपया कैश

विक्रम 25 हजार का मोबाइल और नौ हजार रुपए कैश

सोनू एक हजार रुपया और 12 हजार का मोबाइल

मिलन तीन हजार कैश और आठ हजार का मोबाइल

निकलें सफर पर तो रहें सावधान

- ट्रेन में सफर करते वक्त किसी अजनबी पर भरोसा न करें।

- अगर कोई ज्यादा घुलने-मिलने की कोशिश करे तो जीआरपी को बताएं।

- स्टेशन कैंपस और ट्रेंस में खाने-पीने का सामान अधिकृत वेंडर से ही खरीदें।

- महिलाएं ज्वेलरी पहनकर विंडो सीट पर न बैठें।

- अगर बैग या पर्स में ज्वेलरी हो तो उस पर नजर बनाएं रखें।

- कोई संदिग्ध दिखने पर जीआरपी एस्कॉर्ट को बताएं।

लगातार हुई कार्रवाई, लेकिन बेअसर

जुलाई और अगस्त में जीआरपी ने जहरखुरानी के छह गैंग को पकड़ा जिनमें ज्यादातर गोरखपुर और बिहार के रहने वाले हैं। इन पर एनडीपीएस और चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

- 24 अगस्त को सिटी के धर्मशाला बाजार निवासी रिंकू उर्फ रेनू को पकड़ा गया।

- 12 अगस्त को डिस्ट्रिक्ट गोंडा निवासी दिनेश तिवारी को पकड़ा गया।

- 26 जुलाई को राजघाट थाना एरिया निवासी रोहित डोम को पकड़ा था।

- 20 जुलाई को सिटी के राजघाट थाना एरिया निवासी लखन डोम, अब्बास डोम, राबर्ट जेम्स, शिवा डोम पकड़े गए थे।

- 11 जुलाई को डिस्ट्रिक्ट बस्ती का रुधौली ब्लॉक निवासी अजय उर्फ हेमंत पकड़ा गया था।

- 8 जुलाई - बिहार के मुजफ्फपुर निवासी राजू उर्फ रियाजुल, बेलीपार थाना एरिया निवासी अर्जुन केवट, गोंडा निवासी राजीतराम, लालता प्रसाद और बहराइच निवासी मोहम्मद अख्लाक पकड़े गए थे।

जीआरपी ने मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है। शीघ्र ही जहरखुरानों को पकड़ लिया जाएगा।

गिरिजा शंकर तिवारी, प्रभारी, जीआरपी