लखनऊ (ब्यूरो)। बीबीडी में शुक्रवार रात स्टार नाइट का आयोजन किया गया, जिसके बाद छात्राओं ने खाना खाया। इसके बाद कई छात्राओं को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। 36 छात्राओं को चंदन अस्पताल और 38 को लोहिया संस्थान इलाज के लिए भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वापस कर दिया गया। वहीं शनिवार सुबह चार अन्य छात्राओं को लोहिया संस्थान लाया गया और दोपहर बाद इलाज के बाद भेज दिया गया।

भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी
लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ। एपी जैन ने बताया कि छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई थी। सभी की तबीयत ठीक है और किसी को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। हालत ठीक होने के बाद सभी को वापस भेज दिया गया।

टीम ने किया निरीक्षण
वहीं, सूचना मिलते ही जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम डिप्टी सीएमओ डॉ। निशांत निर्वाण के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। डॉ। निशांत ने बताया कि यूनिवर्सिटी के हास्टल में सभी छात्राओं की जांच की गई है। ओआरएस के साथ जरूरी दवाओं का वितरण किया गया है। फूड प्वाइजनिंग के चलते छात्राओं की तबीयत खराब हुई थी।

खराब खाने से बिगड़ी हालत
डॉ निशांत ने बताया रात में छात्राओं ने खाना खाया। उनके मुताबिक खाने में रोटियां, दाल और गुलाब जामुन भी था। दाल भी खाने में ठीक नहीं लग रही थी, हो सकता है कि खराब रोटी और गुलाब जामुन की वजह से तबियत खराब हुई है। मौके से कोई भी फूड सैंपल नहीं मिला है। आरओ खराब चलता मिला है। जिसेे लेकर निर्देश दिए गये हैं। पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

मामले की सूचना मिलने के बाद टीम बनाकर भेजी गई है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल है। सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
डॉ मनोज अग्रवाल, सीएमओ