गोरखपुर (ब्यूरो)। फोरलेन के दोनों तरफ 7-7 मीटर की सड़क बननी है और बीच में डिवाइड बनाया जाएगा। फोरलेन बन जाने से पांच लाख आबादी को फायदा मिलेगा।

निर्माण खंड भवन के अधिकारियों की मानें तो गोरखनाथ मंदिर गेट के पास नकहां ओवरब्रिज से होकर स्पोट्र्स कॉलेज चौक तक 2.89 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनेगी। यह

सड़क नगर निगम की है, पर इसकी डीपीआर पीडब्ल्यूडी ने बनाई है। इस प्रोजेक्ट को शासन की ओर से मंजूरी मिल चुकी है।

फैक्ट फीगर

- फोरलेन बनाने का टेंडर मेसर्स अजय एसोसिएट को मिला।

- लगभग 25.4 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित।

- 2.89 किमी लंबा फोरलेन बनेगा।

- 5.5 करोड़ रुपए का बजट आवंटित।

- 7.7 मीटर चौड़ी रोड के बीच बनेगा डिवाइडर।

- बिजली ओवरहेड लाइन हटाने का होगा कार्य।

वर्जन

गोरखनाथ मंदिर से स्पोट्र्स कॉलेज तक 2.89 किमी। फोरलेन बनाया जाना है। शासन की ओर से बजट मिल चुका है। कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दे दी गई है।

जल्द की कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

केशव लाल, एक्सईएन निर्माण खंड भवन पीडब्ल्यूडी

शहर की 2 सड़कों को जीडीए बनाएगा स्मार्ट

गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) ने सिटी के सोनौली मार्ग रेलवे स्टेशन से एमपी कॉलेज और काली मंदिर से मेडिकल कॉलेज रोड को स्मार्ट सड़क बनाने की कवायद शुरू कर दी

है। वहीं, शहर के दस चौराहे शास्त्री चौक, अंबेडकर चौराहा को अति सुंदर बनाया जाएगा। इसके अलावा गोलघर का डिवाइडर दुरुस्त करवाकर इसमें आर्नामेंटल लाइट लगाई जाएंगी।

जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।