-पीपीगंज की घटना, गांव के ही जालसाज के खिलाफ तहरीर

GORAKHPUR: पीपीगंज में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज न गांव के ही तीन लोगों से साढ़े सात लाख रुपए हड़प लिए। नौकरी न मिलने न ही रुपए वापस करने पर पीडि़त युवकों ने आरोपी जालसाज के खिलाफ पीपीगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

रुपए देने में कर रहा आनाकानी

पीपीगंज एरिया के राजबारी जसवल गांव के नितीश कुमार मल्ल, ओम प्रताप मल्ल, दुर्गेश जायसवाल सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे थे। गांव के ही एक व्यक्ति ने सेना की नौकरी में जुगाड़ होने की बात कहते हुए सभी की नौकरी लगवाने का झांसा दिया और इसके बदले में सभी से ढ़ाई लाख रुपये ले लिए। काफी समय बीतने के बाद नौकरी न मिलने पर तीनों युवकों ने अपने रुपये मांगने शुरू किए तो जालसाज आनाकानी करने लगा। चार साल बाद भी जालसाज रुपये वापस नहीं किए। पीडि़तों का कहना है कि युवक पहले तो आनाकानी करता रहा बाद में रुपये मांगने पर धमकी देने लगा। मामले की शिकायत अफसरों से करके थक चके हैं। एसओ पीपीगंज ने बताया कि तहरीर मिली नहीं है। तहरीर मिलगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।