गोरखपुर (ब्यूरो)। कीमत कम हो, इसके लिए एक ब्लॉक में भूतल के अलावा तीन और तल होंगे। इस योजना का ले आउट तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इसे लांच करने की तैयारी है। 1500 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया मानबेला में जीडीए की तरफ से सबसे पहले राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना विकसित की गई थी। इसमें सभी भूखंड बिक चुके हैं। इसके बाद प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1500 प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कराया। इसके साथ ही वहां पत्रकारों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों व डाक्टरों के लिए पत्रकारपुरम योजना लांच की गई। सेमी फर्निश्ड इस योजना को लांच होने के कुछ समय बाद सभी के लिए खोल दिया गया था। इसकी खूब मांग रही और 20 अप्रैल को हुई आखिरी लाटरी के बाद अब सभी आवास बुक हो चुके हैं। इन आवासीय योजनाओं की मांग को देखते हुए ही नई योजना लांच करने की तैयारी की गई है। नई योजना में भी सभी फ्लैट टू बीएचके के होंगे। कारपेट एरिया 550 से 600 वर्ग फीट तक हो सकता है। बिल्डिंग मटेरियल व जमीन की कीमत बढऩे के कारण इन फ्लैट की कीमत पत्रकारपुरम की तुलना में कुछ अलग हो सकती है। कुछ फ्लैट पत्रकारों के लिए आरक्षित करने की भी तैयारी है। इस आवासीय योजना में पार्क व पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी।

मानबेला क्षेत्र का होगा विकास

जीडीए मानबेला क्षेत्र का विकास करने की कार्ययोजना तैयार कर चुका है। झुंगिया से खाद कारखाना गेट वाली मुख्य सड़क से 30 मीटर की रोड बनाई जा रही है। यहां शहर का सबसे बड़ा माल बनाने की तैयारी चल रही है। एक बड़ा पार्क, अपार्टमेंट भी बनाने की तैयारी है। जीडीए की ओर से यहां 10 एमएलडी क्षमता का एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा।

मानबेला में आवास को लेकर लोग खूब रुचि दिखा रहे हैं। इसी को देखते हुए कम कीमत वाली एक और आवासीय योजना लांच करने की तैयारी है। इसमें 240 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसका निर्माण पत्रकारपुरम के पास होगा। जल्द ही ले आउट तैयार कर फ्लैट की कीमत भी तय कर ली जाएगी। उसके बाद पंजीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

- प्रेमरंजन सिंह, वीसी, जीडीए