हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में ही आगे

गल्र्स की तादाद की बात करें तो वे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट, दोनों लेवल पर ब्वॉयज से आगे हैं। डीआईओएस सतीश सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड के होने वाले एग्जाम में अपीयर होने वाले टोटल स्टूडेंट्स की तादाद 1,64,761 है। इसमें हाईस्कूल में 87,219 और इंटरमीडिएट में 77,542 स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम देंगे। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में गल्र्स की तादाद 45,399 है जबकि 41,830 ब्वॉयज एग्जाम में अपीयर होंगे। वहीं इंटरमीडिएट में 39,060 गल्र्स और 38,482 ब्वॉयज अपीयर होंगे।

रिजल्ट्स में भी दिखेगा असर

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में गल्र्स की बढ़ रही तादाद का रिजल्ट्स पर भी असर दिखेगा। पहले कम तादाद होने के बाद भी गल्र्स हमेशा ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम में अपनी परफॉर्मेंस के बेसिस पर टॉप प्लेसेज हासिल करती थीं, वहीं उनका पासिंग परसेंटेज ब्वॉयज के मुकाबले काफी ज्यादा होता है। अब जब उनकी तादाद पहले के मुकाबले बढ़ गई है तो ऐसे में पासिंग परसेंटेज बढऩे के साथ ही ओवरऑल परसेंटेज में भी इसका असर दिखना तय है। वहीं ब्वॉयज के सामने बड़ा चैलेंज है कि वह किस तरह से कैटेगरी परसेंटेज को इनक्रीज करते हैं।

हाईस्कूल -

गल्र्स - 45,399

ब्वॉयज - 41,830

टोटल - 87,219

इंटरमीडिएट -

गल्र्स - 39060

ब्वॉयज - 38,482

टोटल - 77,542

National News inextlive from India News Desk