एसडीएम साहब केले खाइये  

एमएमएमईसी के गेट नंबर तीन से स्टूडेंट्स की इंट्री हो रही थी। यहां पर मौजूद एक एसडीएम और दरोगा खुद को सीएम का खास बताकर परिंदों को पर नहीं मारने दे रहे थे। सुबह से ड्यूटी में लगे एसडीएम साहब को भूख लग गई। उनका अर्दली केले लेकर आया तो दरोगा टाइट होकर बोला कि एसडीएम साहब केले खाइए।

देवरिया से छुट्टी से लेकर आए हैं

प्लीज हम लोगों को भीतर जाने दीजिए। मैं देवरिया में सुपरवाइजर मंजू अपने हसबैंड श्याम प्रकाश के छुट्टी लेकर आईं थी। गेट नंबर दो पर सिक्योरिटी ने उनको रोका तो बोलीं कि प्लीज भीतर जाने दीजिए। देवरिया से छुट्टी लेकर आए हैं।

सीएम हो या पीएम, हमको तो प्राब्लम हुई

सीएम के आने पर पुलिस ने इंजीनियरिंग कालेज से लेकर मेडिकल कालेज रोड पर कड़ा पहरा बैठा दिया। इस वजह से रोड पर टेंपो नहीं चले। चिलचिलाती धूप में झल्लाए लोगों ने यहां तक कह दिया कि सीएम हो या पीएम, हम लोगों को हर बार प्राब्लम होती है।

गेट से लौट गए स्टूडेंट्स

बिना आईकार्ड के आए स्टूडेंट्स को गेट से लौटना पड़ा। इंजीनियरिंग कालेज में डोयेक के स्टूडेंट्स रहे सद्दाम और विवेक भी गेट से निराश होकर लौटे। उन लोगों ने कहा कि हम यहां पर पढ़ते हैं लेकिन हमको भीतर नहीं जाने दिया गया। बिना पास के लैपटाप लेने आई स्टूडेंट निशा और प्रभाकर सहित स्टूडेंट्स को निराश होना पड़ा।

चिलचिलाती धूप में पैदल चले बच्चे

टेंपो और बस न चलने से स्कूली बच्चों को खासी प्राब्लम झेलनी पड़ी। दोपहर में छुट्टी होने पर सूबा बाजार एरिया के एक स्कूल में पढऩे वाले स्टूडेंट्स पैदल चलकर मोहद्दीपुर तक पहुंचे।

पशुओं पर नहीं चला वर्दी का जोर

इंजीनियरिंग कालेज से लेकर मेडिकल कालेज तक सड़क पर आने वाले हर गली- रास्ते पर पुलिस की निगाहें थीं। पुलिस का ऐसा इंतजाम कि कोई ना आ सके। सीएम के इंजीनियरिंग कालेज से मेडिकल कालेज जाने की सूचना के बाद प्रशासन- नेता और समर्थकों का काफिला मेडिकल कालेज बाई रोड निकल पड़ा। इस दौरान छुट्टा पशु बार- बार रास्ते में आते रहे। कई बार एक्सीडेंट होते- होते बचा।

एक्वाफिना लाओ, लोकल हटाओ

मेडिकल कालेज में ब्रांडेड कंपनी की पानी की बोतलें गायब देखकर कमिश्नर जेपी गुप्ता खफा हो गए। कांफ्रेंस हाल में सीएम के आने के पहले आनन फानन में पानी की बोतले मंगाई गईं। एक्वाफिना का पानी लाने पर जोर दिया गया। लोगों ने कहा कि कमिश्नर साहब का जवाब नहीं। छोटी- छोटी बातों पर भी गौर करते हैं।

National News inextlive from India News Desk