जलकल बिल्डिंग में पहले लगेगा कैमरा

जलकल बिल्डिंग में जीएमसी के बिजली डिपार्टमेंट का गोदाम है। यहां से इलेक्ट्रिकानिक सामान इश्यू किए जाते हैं। दो दिन पहले यहां पर हंगामा होने से जीएमसी अफसर सकते में आ गए। दो पार्षदों पर आरोप लगा कि स्टोर से जबरन सामान निकाल लिया गया है।

पहले भी हो चुके हैं कैंपस में विवाद

जीएमसी कैंपस में आने जाने वाले लोग जान हथेली पर लेकर चलते हैं। यहां पर कई ऐसे लोग आते हैं जिनके पास असलहे होते हैं। विवाद होने पर काफी रिस्क रहता है। काम को लेकर अक्सर ही कर्मचारियों से पब्लिक का विवाद होता है। चीफ इंजीनियर के कमरे में दो बार हाथापाई हो चुकी है। इसके अलावा कई कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी है।

जीएमसी कैंपस को सीसी टीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। पहले चरण में जलकल बिल्डिंग में लाइट्स लगाई जाएंगी। उसके बाद अन्य जगहों को कैमरों की जद में लिया जाएगा।

गोपीकृष्ण श्रीवास्तव, डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर