- नए टैरिफ से बनाया जा रहा बिजली का बिल

- दिसंबर माह का डिफरेंस भी वसूलेगा विभाग

दिसंबर में लागू, नहीं करा पाए पालन
यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली के बिल का टैरिफ रिवाइज्ड कर दिया था। दिसंबर माह में बदलाव का आदेश यूपीपीसीएल के अध्यक्ष ने जारी किया था। आदेश में कहा गया था कि नोटिफिकेशन के सात दिन बाद नई दर लागू हो जाएगी। लेकिन उस समय बिलिंग की प्रोसेस शुरू हो गई थी। बिल वसूलने वाली एजेंसी के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर बिल बनाना शुरू कर दिया था। इसलिए दिसंबर माह में ज्यादातर उपभोक्ताओं को पुराने टैरिफ का बिल मिला था। लेकिन उसे सुधारते हुए नए सिरे से हुई बिलिंग में नया रेट लागू किया गया है। इसमें नए और पुराने बिल के बीच के डिफरेंस को मेंटेन किया जाएगा। इसका बोझ भी उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। इस वजह से फरवरी माह में ज्यादा बिल आने की उम्मीद है।

बिजली बिल का नया टैरिफ प्लान

शहर में कुल बिजली उपभोक्ता - 1,75,000

घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट रेट

यूनिट खर्च पुराना नया

150 यूनिट तक 4.40 4.90

151 से 300 यूनिट तक 4.95 5.40

301 से 500 यूनिट तक 5.60 6.20

501 से अधिक खर्च 6.20 6.50

कॉमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट रेट

यूनिट खर्च पुराना नया

0 से 300 यूनिट 6.70 7.00

301 से 1000 तक 7.75 8.00

1001 से अधिक 7.95 8.30

फिक्स्ड चार्ज दो किलोवाट 225 300

फिक्स्ड चार्ज चार किलोवाट 275 350

फिक्स्ड चार्ज चार से अधिक 355 430

सोमवार को यहां कटेगी बिजली
शहर में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा राप्तीनगर सब स्टेशन में 11 केवी पैनलों और स्विचयार्ड में बसबार बदलने का काम किया जाएगा। इसलिए राप्तीनगर और पादरी बाजार बिजली उप केंद्रों की बिजली कटी रहेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उपभोक्ताओं को प्रॉब्लम उठानी पड़ेगी।

बिजली के बिल का नया टैरिफ लागू कर दिया गया है। नए रेट्स के अनुसार ही उपभोक्ताओं को बिल भेजा जा रहा है। इसलिए पहले की अपेक्षा बिजली बिल के लिए उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसा देना पड़ेगा।
- एके सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण मंडल