- बिजली विभाग में 10 अप्रैल तक 40 करोड़ रुपए की हो पाई है वसूली

GORAKHPUR: बिजली विभाग ने बकाया बिल वसूली के लिए अपनी कोशिशें तेज कर दी है। मार्च क्लोजिंग के लिए 15 अप्रैल तक का समय था, जिसमें अब मात्र 4 दिन बचे हैं। जबकि 60 करोड़ बकाया में अभी तक 40 करोड़ की ही वसूली हो पाई है। इस तरह विभाग को 4 दिन में ही 20 करोड़ की वसूली करनी है। इसके लिए विभाग तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल कर रहा है।

बड़े बकाएदारों के यहां जा रहा है फोन

बिजली विभाग ने अधिक से अधिक बिल वसूली के लिए इस बार नया तरीका निकाला है। इसमें जो बड़े बकाएदार हैं, उनके घर कर्मचारी जाकर बिल वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं और इसके बाद भी वहां से पूरा बिल नहीं आ रहा है तो फोन नंबर लेकर एक्सईएन लेवल का अधिकारी उनके यहां फोन रहा है। फोन पर उनसे मार्च क्लोजिंग की बात कहकर किसी भी हाल में बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा अगर किसी के द्वारा पार्ट पेमेंट भी जमा किया जा रहा है तो उससे तत्काल यह कहा जा रहा है कि अगर 14 अप्रैल तक शेष पैसा जमा नहीं हुआ तो उनकी बिजली काट दी जाएगी। एक कंज्यूमर जिसके वहां 10 हजार रुपए से अधिक का बकाया है तो उसके वहां 10 दिन में पांच बार बिजली कर्मी जाकर बकाया बिल जमा करने के लिए कह चुके हैं।