- एक और दो फरवरी को ऑर्गनाइज होगा गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल

- कला, साहित्य, फिल्म और मीडिया जगत की नामचीन हस्तियां होंगी शामिल

- गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल में इस वर्ष भी शामिल होंगी ढेरों नामचीन हस्तियां

GORAKHPUR: एक बार फिर साहित्य, कला, मीडिया, फिल्म और सामाजिक विमर्श से जुड़ी ढेरों नामचीन हस्तियां शहर में होंगी। दो दिनों तक डिफरेंट टॉपिक पर वह अपनी बातें शेयर करेंगे। गोरखपुराइट्स गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल यानी 'शब्द संवाद' के जरिए इनसे रूबरू हो सकेंगे। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ। रजनी कांत श्रीवास्तव, डॉ संजय कुमार और शैवाल शंकर ने बताया कि इस साल भी कला और साहित्य प्रेमियों को गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट में आने का न्योता दिया है। इसका इनॉगरेशन एक फरवरी को सेंट एंड्रयूज कॉलेज के जुबिली हॉल में होगा। दो दिन तक चलने वाले इस प्रोग्राम में 12 सेशन में डिफरेंट फील्ड से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे।

समय, समाज पर शब्द संवाद

शनिवार को सुबह 11.30 बजे गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल का इनॉगरेशन होगा। इस मौके पर 'समय, समाज और शब्द संवाद' टॉपिक पर परिचर्चा में प्रो। विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, मैत्रेयी पुष्पा, प्रो। केसी लाल व विभूति नारायण राय शामिल होंगे। दोपहर बाद 'तिरगुन बैंड' के आदित्य, जगदंबा, ऋषभ और आदर्श संगीतमय प्रस्तुति देंगे। 'साहित्यिक संवाद' के तहत 'विमर्शो में गुम होती कथा' विषय पर चर्चा के लिए मैत्रेयी पुष्पा, कथाकार पंकज मित्र और जयनंदन उपस्थित रहेंगे। हिंदी फिल्मों के चर्चित गीतकार, शायर तनवीर गाजी 'गुफ्तगू' करेंगे। पंकज मित्र कथा पाठ की प्रस्तुति करेंगे। शाम में मशहूर किस्सागो महमूद फारूकी और दारेन शाहिदी 'दास्तानगोई' के साथ साहित्य और कला प्रेमियों से मुखातिब होंगे।

किसका मीडिया पर डिस्कशन

दो फरवरी को सुबह मशहूर उपन्यासकार सुरेंद्र मोहन पाठक से प्रभात रंजन गुफ्तगू करेंगे। वहीं एक्टर अखिलेंद्र मिश्र 'संवाद' प्रोग्राम में साहित्यप्रेमियों के बीच उपस्थित रहेंगे। दोपहर परिचर्चा में ममता कालिया, प्रभात रंजन, नागेंद्र प्रताप और हृषिकेश सुलभ शामिल होंगे। मीडिया विमर्श प्रोग्राम के तहत 'इसका, उसका, किसका मीडिया' टॉपिक पर होने वाली परिचर्चा में मीडिया जगत के प्रसिद्ध हस्ताक्षर अजित अंजुम, राणा यशवंत, कुमार भावेश चंद्र और डॉ। योगेश मिश्र परिचर्चा का हिस्सा होंगे। इसके बाद दोपहर बाद मानवेंद्र त्रिपाठी द्वारा निर्देशित नाट्य प्रस्तुति 'प्रेमचंद की कहानी प्रेमचंद की जुबानी' का मंचन किया जाएगा। इसके बाद सम्मान समारोह ऑर्गनाइज किया जाएगा। आखिर में 'शब्द संध्या' के तहत फेमस शायर वसीम बरेलवी, कलीम कैसर, महेश अश्क, तनवीर गाजी, अखिलेश सिंह और अबरार कासिम अपनी कविताओं और शायरी के साथ लोगों के बीच होंगे।