गोरखपुर (ब्यूरो).गोला एरिया के बाहपुर निवासी रूदल चौधरी का 12 साल का बेटा रोशन कार्तिक पूर्णिमा पर रामामऊ घाट पर परिवार संग नहाने गया था। इस बीच सरयू नदी में स्नान करते समय उसका पैर फिर गया। जिससे कि वह नदी में डूब गया। अगल- बगल मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन पलक झपकते ही वह नदी की तेज धारा में बह गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ टीम की मदद से उसकी तलाश कर रही है। वहीं, रूदल चौधरी के तीन बच्चों में रोशन सबसे बड़ा था। जबकि उनकी दो छोटी बेटियां भी हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


रोहिन नदी में भी डूबा बच्चा
गोरखपुर में दूसरी घटना कैंपियरगंज इलाके की है। यहां भौराबारी इलाके में स्थित रोहिन नदी में डूबकर भी एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के डूबने की सूचना पर घाट पर सनसनी फैल गई। स्थानीय गोताखोरों ने तलाश शुरू कर दी। घटना के बाद कैम्पियरगंज और पनियरा पुलिस टीम मौजूद रही। कैम्पियरगंज इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार सिंह ने एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर खोजबीन के लिए बुलाया है।
माता-पिता संग नहाने गया था सत्यम
तीसरी घटना बेलघाट इलाके के सेमरी घाट की है। यहां सरयू नदी पर मंगलवार को स्नान करने गया 16 साल का बच्चा डूब गया। इसी इलाके के लोनानागर गांव निवासी रामलक्षन मौर्य उर्फ रुदल का बेटा सत्यम उर्फ जगराम अपने माता-पिता और गांव के कुछ लड़कों के साथ सेमरी घाट पर नहाने गया था। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सत्यम की तलाश की जा रही है। वह 9वीं का छात्र है। तीन भाई- बहनों मे सबसे छोटा है।