गोरखपुर (ब्यूरो)।गीडा सीईओ की मानें तो दिवाली से पहले प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश ग्राउंड लेवल पर हो जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की टीम भी बना दी है, जिसे रिस्पांसिबिल्टी भी दे दी गई है।

20 परसेंट प्रॉसेसिंग स्टार्ट

10 फरवरी को हुए जीआईसी में गोरखपुर से करीब 400 उद्यमियों ने पौने दो लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया है। अब इन प्रस्तावों को ग्राउंड लेवल पर उतारने की कोशिश की जा रही है। पिछले दिनों मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में साफ तौर पर कहा है कि दिवाली से पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन प्रस्तावित है। इसमें कुल निवेश का 50 फीसदी निवेश को जमीन पर उतारना होगा। वर्तमान में गोरखपुर को मिले कुल प्रस्तावों में से करीब 20 फीसदी निवेश की प्रॉसेसिंग स्टार्ट भी हो गई है। कुछ निवेशकों ने भूमिपूजन भी शुरू कर दिया है।

निवेशकों ने शुरू किया भूमि पूजन

जो बड़े निवेश को लेकर प्रक्रिया तेज हुई है, उसमें अवाड़ा ग्रुप का ग्रीन अमोनिया का प्लांट प्रमुख है। इसी के साथ पेप्सिको का बॉटलिंग प्लांट और केर्यान डिस्टलरी प्लांट को लेकर कोशिशें तेज हो गई है। अवाड़ा ग्रुप के प्रतिनिधि लगातार गीडा प्रशासन के संपर्क में हैं। केर्यान डिस्टलरी के एमडी विनय सिंह पहले ही भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिए हैैंं। वहीं पेप्सिको के बाटलिंग प्लांट के लिए जमीन के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बड़ी कंपनियों के साथ टेक्सटाइल पार्क में भी लगातार आवंटियों द्वारा भूमि पूजन किया जा रहा है।

लोकल इंडस्ट्रीयलिस्ट में एक्साइटमेंट

- लोकल इंडस्ट्रीयलिस्ट इंवेस्टर्स मेंं भी निवेश प्रस्ताव को ग्राउंड लेवल पर उतराने के लिए बेहद एक्साइटमेंट है।

- जालान कान कास्ट की तरफ से तनुज जालान 400 करोड़ का निवेश कर रहे हैं।

- संचित जालान के टेक्सटाइल हब के लिए 250 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। इसका काम भी तेज हुआ है।

- टेक्सटाइल में गौरव बथवाल की तरफ से 500 करोड़ तो डैक फर्नीचर की तरफ से एक्सपोर्ट क्वालिटी की यूनिट के लिए 40 करोड़ के निवेश का करार किया गया गया है।

- डैक फर्नीचर के एमडी डॉ.आरिफ साबिर का कहना है कि मार्च में टीम मशीन खरीदने को चाइना और दक्षिण कोरिया जाएगी।

इंवेस्टर प्रपोजल व रोजगार

-ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए मेसर्स अवाडा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक प्रवीण गोलाश) की ओर से 22500 करोड़ रुपए। रोजगार -1500

- पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप (निवेशक प्रवीण गोयल) की तरफ से 2935 करोड़ रुपए। रोजगार - 2200

- एथेनाल और डिस्टलरी के लिए केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक विनय कुमार सिंह) की तरफ से 1200 करोड़। रोजगार - 700

- कार्बोनेटेड ड्रिंक, फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण वेवरेजेज (निवेशक कमलेश कुमार जैन) की तरफ से 1071 करोड़। रोजगार सृजन - 250

- इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट विस्तार के लिए अंकुर उद्योग (निवेशक निखिल जालान) की तरफ से 700 करोड़ रुपए। रोजगार - 800

- आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री के लिए जालान उद्योग लिमिटेड (निवेशक ओम प्रकाश जालान) की तरफ से 400 करोड़ रुपए। रोजगार - 600

मुख्य सचिव का निर्देश आया है कि प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले अधिक से अधिक प्रस्तावों को ग्राउंड लेवल पर उतारा जाए। बड़े निवेश खुद देख रहा हूं। वैसे किसी भी उद्यमी को दिक्कत हो तो वह मुझसे संपर्क का सकता है। बड़े प्रस्ताव के साथ छोटे निवेशकों को पूरी तरजीह दी जा रही है। इंडस्ट्रीयलिस्ट को जमीन मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है।

- पवन अग्रवाल, सीईओ, गीडा