गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर में कोहरे के कारण 19 दिन में 346 बसों के पहिए थम गए, जिससे यूपी रोडवेज को 38 लाख रुपए (2 लाख डेली) का नुकसान हुआ है। रोडवेज अफसरों के अनुसार कोहरे के चलते बस्ती, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, दिल्ली रूट की बसों पर सर्वाधिक ब्रेक लगा। इस दौरान डिपो पर रुकी बसों के पैसेंजर्स के लिए रैन बसेरों में बिस्तर व अलाव के पर्याप्त इंतजाम किए गए।

कोहरे में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए रोडवेज बसों को रोकने के आदेश शासन ने दिए थे। 15 दिसंबर से कोहरा पडऩा शुरू हुआ। मगर 20 दिसंबर के करीब जब विजिबिलिटी नहीं के बराबर होने लगी तो बसों को रोका जाने लगा। रोडवेज हेडक्वार्टर के आदेश के चलते गोरखपुर रीजन में भी लंबे रूट की बसों को कोहरा देखकर रोका गया। गोरखपुर रीजन में गोरखपुर डिपो पर बसों को सबसे ज्यादा रोका गया। जानकारी के अनुसार गोरखपुर डिपो पर अब तक विभिन्न डिपो की 245 बसों को रोका गया। जबकि गोरखपुर डिपो की 101 बसों पर ब्रेक लगाना पड़ा। इससे बस्ती, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, दिल्ली रूट के पैसेंजर प्रभावित हुए।

दुखदायी बनी ब्रेक जर्नी

धुंध और कोहरे के चलते बसों को सफर के बीच रोके जाने से पैसेेंजर्स को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। कड़ाके की ठंड में महिला व बच्चों के लिए ब्रेक जर्नी दुखदायी साबित हुई। जबकि डिपो में रोडवेज ने स्टाफ के लिए रेस्ट रूम तैयार कराया।

डेट बाहरी डिपो की बसें गोरखपुर डिपो की बसें

11 जनवरी 13 05

10 जनवरी 17 06

09 जनवरी 20 08

08 जनवरी 14 05

07 जनवरी 11 04

05 जनवरी 11 05

04 जनवरी 14 06

03 जनवरी 10 04

02 जनवरी 09 04

31 दिसंबर 11 04

30 दिसंबर 13 04

29 दिसंबर 14 05

28 दिसंबर 14 05

27 दिसंबर 12 04

24 दिसंबर 15 05

23 दिसंबर 11 04

20 दिसंबर 21 08

कोहरे में बस संचालन पर पाबंदी है। इसलिए डिपो पर रुकी बस के पैसेंजर्स के लिए रैन बसेरे में बिस्तर व अलाव के इंतजाम किए गए हैं। कोहरे के चलते बसों के रुकने से रोजाना करीब 2 लाख रुपए का राजस्व प्रभावित हुआ है।

महेश चंद्र, एआरएम गोरखपुर डिपो