वाराणसी (ब्यूरो)Varanasi Heatwave: भीषण गर्मी से पूरा पूर्वांचल परेशान हैगर्मी के चलते बलिया में जहां एक सप्ताह में 100 से अधिक लोगों की मौत से हड़कंप मची है, वहीं बनारस में भी गर्मी चरम पर हैयहां भी हीटवेव से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा हैरविवार को जिले में कुल 13 लोगों की मौत के बाद यहां भी भय का माहौल बन रहा हैमरने वालों में कोई बीमारी न होने से इसे हीटवेव से हुई मौत माना जा रहा हैसोमवार को भी लू की चपेट में आने से कई लोगों के मौत की बात सामने आईचिलचिलाती धूप और लू की चपेट में आने के बाद लोग अस्पताल पहुंच रहे हैयहां ऐसे मरीजों से सभी बेड फुल हो चुके हैमंडलीय और जिला अस्पताल में सामान्य वार्ड से लेकर इमरजेंसी तक फुल हैश्मशान घाटों पर चिताओं की लंबी कतार लग रही है.

25 साल पहले क्या?

बनारस में पड़ रही गर्मी तीन दशक पहले के भयावह मंजर की याद दिला रही हैमहाश्मशान मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर शवों का दाह संस्कार करने के लिए लंबी कतार और मोक्ष के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा हैइन दोनों घाट पर एक लाइन से सजी चिताओं को देखकर कुछ लोग कोरोनाकाल के समय तो कुछ 25 साल पहले के मंजर को याद कर रहे हैंमौसम विज्ञानी एसएन पांडेय की मानें तो 1998 में भी लोग हीटवेव की चपेट में आकर मर रहे थे.

जून में बढ़ा था आंकड़ा

उस समय भी जून में अचानक मौत का आंकड़ा बढ़ गया थाकुछ वैसी ही स्थिति इन दिनों भी इन दोनों घाटों पर दिख रही हैसोमवार को बनारस में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस थादिन भर कड़ी धूप और लू चलने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहालोग घरों में दुबके नजर आए.

बढ़ रही भीड़

शाम होने के साथ ही श्मशान घाटों पर भीड़ का मंजर बढऩे लग रहा हैशाम को वहां से अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतार देखने को मिल रही हैमहाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार कराने वाले ने बताया कि गर्मी के कारण शवदाह करने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही हैजगह नहीं होने के कारण लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा हैलगभग कुछ ऐसा ही नजारा हरिश्चंद्र घाट का भी है.

संख्या 250 के पार पहुंची

यहां पर अंतिम संस्कार कराने वाले रामबाबू ने बताया कि डेली शवों की संख्या बढ़ रही हैपहले जहां 25 से 35 शव दाह संस्कार के लिए आते थे, वहीं इधर तीन चार दिन से यह संख्या 100 को पार कर गई हैवहीं महाश्मशान घाट पर आम दिनों में 100 से 110 शवों का अंतिम संस्कार होता था, लेकिन इन दिनों यह आंकड़ा बढ़ कर 250 तक पहुंच गया हैस्थानीय लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण लोगों की लगातार मौत हो रही हैमृतकों में वृद्ध और बीमार लोग ज्यादा शामिल हैं.

लाशों से मोर्चरी फुल

जानलेवा गर्मी लोगों को किस तरह से मौत के मुंह में लेकर जा रही है, इसका प्रमाण शहर के सरकारी अस्पतालों व वहां के मॉर्चरी में देखने को मिल रहा हैयहां भी लाशों को रखने के लिए जगह नहीं बची हैशिवपुर पोस्टमार्टम हाउस में बर्फ की सिल्ली पर लाशें रखी जा रही हैंयहां के मोर्चरी रूम में आठ लाश रखने की जगह है, लेकिन इन दिनों यह संख्या डबल से भी ज्यादा हो गई हैलाशों को सुरक्षित रखने के लिए बर्फ की सिल्लियां मंगाई जा रही हैंबीएचयू स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भी पहले से ज्यादा लाशें पहुंच रही हैं.

जारी की एडवाइजरी

गर्मी के कहर को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर हैसीएमओ ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की हैयहां गर्मी से बचाव और इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल और जिला अस्पताल में व्यवस्था भी की गई हैस्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, लोगों को दिन के समय तेज धूप में निकलने से बचने, शरीर में पानी की कमी न होने के लिए समय-समय पर पेय प्रदार्थों का सेवन करते रहने की सलाह दी गई है.

अभी काफी पीछे है तापमान

वर्ष - माह -तापमान

2014 7 जून 46.7

2015 9 जून 46.4

2017 4 जून 46.5

2019 10 जून 46.4

2023 19 जून 43.8