गोरखपुर (ब्यूरो)। विश्वविद्यालय ने इस क्रम में परीक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वह हर हाल में जून तक स्नातक के सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाना सुनिश्चित करे। कुलपति के निर्देश पर परीक्षा विभाग ने परास्नातक परीक्षाओं का परिणाम जारी करना शुरू कर दिया है। परास्नातक परीक्षाएं अप्रैल में समाप्त हो गई थीं।

हर हाल में जारी कर दें रिजल्ट

कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा के बाद 21 दिन में हर हाल में परिणाम जारी कर दें। विद्यार्थियों की सबसे बड़ी समस्या समय से परिणाम जारी न होना है। इसका प्रभाव मंगलवार से ही विश्वविद्यालय में दिखा। परीक्षा विभाग को परिणाम को लेकर कड़े निर्देश जारी करने के बाद कुलपति ने कालेजों को भी सख्त हिदायत दी कि वह आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर समय से उपलब्ध करा दें। ऐसा न करने वाले कालेजों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी, जिसका जिम्मेदार कालेज प्रबंधन ही होगा।

काफी हद तक जारी हो गए है रिजल्ट

उधर, विश्वविद्यालय में परास्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम काफी हद तक जारी हो गए हैं। अब द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं। मंगलवार को बीएचएमसीटी तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, बीएससी कृषि पंचम सेमेस्टर, एमए अंग्रेजी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी इलेक्ट्रानिक्स द्वितीय सेमेस्टर एवं एमएजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक डा। कुलदीप ङ्क्षसह ने बताया कि यह परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट क्र222.स्रस्रह्वद्दह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर अपलोड कर दिया गया है।